शिमला: हिमाचल में पिछले 48 घंटों में कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 460 लोगों के सैंपल लिए है. इनमें 369 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 3341 लोगों की जांच कर चुका है. इसमें 2933 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले 48 घंटो की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है.
हिमाचल में अब तक 3341 लोगों की हुई जांच
प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. 11 मरीज ठीक चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: डीजीपी की दवा विक्रेताओं से अपील, खांसी-बुखार की दवाई लेने वाले का नोट करे फोन नंबर