शिमला: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉक्टर राम लाल मारकंडा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
मंत्री रामलाल मारकंडा को बेहतर इलाज के लिए सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया है. रामलाल मारकंडा को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है. हालांकि रामलाल मारकंडी की तबियत ठीक बताई जा रही है. रामलाल मारकंडा के कोरोना पॉजिटिव होने पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है.
प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ''प्रदेश मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी डॉ. रामलाल मारकंडा के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार चिंताजनक है. आप जल्द स्वस्थ हो मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं.''
बता दें की दो दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले सूबे के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मंत्री सुरेश भारद्वाज भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.