शिमला: हिमाचल प्रदेश में कला संकाय में प्रथम रही रामपुर की छात्रा श्रुति कश्यप को गुरूवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अध्यापकों ने सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानाचार्य आरसी गुप्ता समेत अन्य अध्यापकों ने कुमारी श्रुति कश्यप को उनकी सफलता पर बधाई दी. इसके साथ ही अध्यापकों ने श्रुति को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं.
प्रवक्ता पीपी दुल्टा ने बताया कि श्रुति एक बहुत ही मेहनती, दृढ़ संकल्प और संस्कारी छात्रा है. उन्होंने कहा कि श्रुति पढ़ाई में बहुत ही अच्छी है. उसकी इस सफलता से क्षेत्र के सभी बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि श्रुति ने पहली बार रामपुर कन्या का नाम रोशन किया है, क्योंकि आज तक रामपुर स्कूल से पूरे प्रदेश में किसी भी छात्र-छात्रा ने पहला स्थान हासिल नहीं किया है. बता दें कि श्रुति कश्यप ने 12वीं कक्षा की कला संकाय की परीक्षा में 491 अंक प्राप्त करके प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.
श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और परिजनों को दिया है. श्रुति ने दिन में कई घंटे तक पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करके इन्सान किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है. इसलिए हमे परिश्रम करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सोलन में अब ऑटो चालकों को रखना होगा सवारियों का रिकॉर्ड, प्रशासन ने जारी किए निर्देश