शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सभी शहरी निकायों के लिए मतदान रविवार को सम्पन्न हो गया है. निकाय चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि रविवार को नगर पंचायत, नगर परिषद के चुनावों में भाजपा को समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करता है कि जनता वर्तमान में प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार की नीतियों के साथ है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा धरातल पर काम करने वाली पार्टी है. बूथ की रचना से लेकर पन्ना प्रमुख तक कार्यकर्ताओं में जोश है और विशेष उत्साह है. अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें सुरेश कश्यप ने भाजपा को 75 प्रतिशत से ज्यादा समर्थन मिलने का दावा किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक भाजपा ने देहरा, शाहपुर, मनाली, भुंतर, जुब्बल, कोटखाई, मैहतपुर, टालीवाल, राजगढ़, भोटा, शाहतलाई, डलहौजी, सरकाघाट, चंबा, भटियात, नैना देवी, नालागढ़, नादौन और बंजार में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रुझान सामने आ रहे हैं, भाजपा का परचम इन पंचायती राज चुनावों में हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लहराया है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश भर के शहरी निकायों में हुआ कुल 73 प्रतिशत मतदान, नारकंडा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग