शिमला: नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के बैनमोर में वीरवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने एम्बुलेंस सड़क, भूमिया खेल मैदान, पार्किंग एवं एम्बुलेंस रोड स्टोक पैलेस और हाउसिंग बोर्ड कौलोनी में पार्किंग का उद्घाटन व शिलान्यास (development works in benmore ward) किया, जिस पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है. नगर निगम, अमरूत व शिमला स्मार्ट सिटी के तहत यह कार्य किए जा रहे हैं.
इस मौके पर शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बैनमोर वार्ड में लगभग 10 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं, जिनका लाभ न केवल इस वार्ड के निवासियों बल्कि शिमला नगर वासियों व आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि शिमला की वर्तमान मांग के अनुरूप शिमला का सौंदर्यीकरण (Beautification of Shimla), सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के चौड़ीकरण, पार्किंग स्थलों का निर्माण, पैदल मार्गों का निर्माण एवं फुट ओवर ब्रिज आदि निर्मित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. वहीं, यातायात जाम से निजात पाने के लिए भी यह कार्य आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता शिमला नगर में अपराध को कम करने में कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि शिमला शहर को 2050 तक के लिए पानी की उपलब्धता के लिए सरकार ने 1813 करोड़ रुपये की सतलुज से पानी उठाने की योजना की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं को भी दुरुस्त कर शिमला शहर को पानी (water supply in shimla city) की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की निगरानी रखें ताकि वो किसी प्रकार के दुर्व्यसन को अपनाकर अपना भविष्य खराब न करें. बैनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि जिस कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने उनको चुन कर भेजा था. उन्होंने उस उम्मीद पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें: जाखू रोपवे में सुरक्षा के अचूक इंतजाम, बैकअप प्लान के साथ चौकस रहती है संचालन कंपनी