शिमलाः हिमाचल प्रदेश बीजेपी का पद काफी लंबे समय से खाली पड़ा था. बुधवार को सांसद सुरेश कश्यप को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सांसद सुरेश कश्यप को हिमाचल अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा की जब वे पार्टी के अध्यक्ष थे तो उस समय कश्यप को पार्टी में शामिल किया गया था. उन्होंने कहा कि सुरेश कश्यप दो बार विधायक और अभी सांसद के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी है. साथ ही प्रदेश बीजेपी के भी अध्यक्ष का जिम्मा भी उन्हें सौंपा गया है.
इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व के आभार के साथ ही सुरेश कश्यप को भी नई जिम्मेवारी के लिए बधाई देता हूं. इसके अलावा भारद्वाज ने सुरेश कश्यप को 2022 के लिए शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष पद काफी लंबे समय से खाली चल रहा था. इसके बाद इंदु गोस्वामी के अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बुधवार को सुरेश कश्यप को अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन से यातायात प्रभावित, कई दिग्गजों के खिलाफ मामला दर्ज