रामपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने प्रदेश में गतिविधियां तेज कर दी हैं. सोमवार को रामपुर दौरे पर पहुंचे हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (cabinet minister Suresh Bhardwaj visit rampur) का भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया. शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननखड़ी में आयोजित चार दिवसीय अंड-19 छात्रा खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर शिरकत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह अब स्वर्गीय हो चुके हैं, उनसे कुछ सवाल ही नहीं पूछा जा सकता है, लेकिन वे इस क्षेत्र के राजा रहे हैं. अब तक इस क्षेत्र से कांग्रेस के ही विधायक रहे हैं ऐसे में इस क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ.
सुरेश भारद्वाज ने टूटू पानी से ननखड़ी सड़क की दुर्गति पर भी कांग्रेस से सवाल (Suresh Bhardwaj attacks on congress) किया. उन्होंने कहा कि आज हमसे पूछा जा रहा है, लेकिन वीरभद्र सिंह प्रदेश में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री रहे आखिर अब तक ये सड़क क्यों नहीं बनी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिक्कर-खमाड़ी सड़क के लिए प्रारम्भिक तौर पर 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने के लिए हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी और अन्य के साथ सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री के सम्मुख मांग प्रस्तुत की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रामपुर बुशहर प्रदेश का एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां से भाजपा की जीत नहीं हुई है. ऐसे में कांग्रेस बताए कि आखिर इस क्षेत्र का इतना बुरा हाल क्यों हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की दुर्गति कांग्रेस ने की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की जीत जरूरी है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj rampur tour) ने कहा कि टिक्कर-खमाड़ी सड़क निर्माण के लिए 108 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजी गई है, जिसकी जल्द स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया जाएगा. ताकि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिले.
शहरी विकास मंत्री (HP Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि हिमाचल की जयराम सरकार ने पहली खेल नीति बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल मंत्री राकेश मंत्री राकेश पठानिया ने स्कूलों में लाइट मनी में भी बढ़ोतरी की है. हिमाचल से जो भी खेल के क्षेत्र में उभरकर सामने आता है. सरकार उन्हें बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रही है. इसी का नतीजा है कि आज खेल के क्षेत्र में हमारे खिलाड़ी एक से बढ़कर एक सफलता हासिल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है, जिसमें महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में 50 प्रतिशत किराए में छूट, पंचायती राज संस्था में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण आदि योजनाएं शामिल है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के शैक्षणिक परिणामों में खेलकूद से जुड़ी क्रियाशीलता का सकारात्मक योगदान रहता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का अभिन्न अंग है. नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिए जाने का समर्थन करती है, जिसमें खेल को अन्यत्र गतिविधि नहीं अपितु एक विषय के तौर पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में विभिन्न विषयों की स्थानीय भाषा में शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है, जिससे विज्ञान, तकनीक तथा अन्य संकायों में ग्रामीण परिवेश से निकले छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में मिशन रिपीट को फूंक फूंक कर कदम रख रही BJP, मंत्रियों और सिटिंग एमएलए की सीट भी कन्फर्म नहीं