ETV Bharat / city

स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन, दी जाएगी छात्रवृत्ति - super 100 scheme

स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के तहत दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया गया है. चयनित किए गए छात्रों को 26 मार्च तक का समय विभाग की ओर से कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए दिया गया है. कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने के बाद पहली किस्त 30 हजार की किश्त जारी की जाएगी.

शिक्षा निदेशालय
Directorate of education
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:19 PM IST

शिमला: शिक्षा निदेशालय की ओर से स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के तहत छात्रों का चयन कर लिया गया है. मेरिट के आधार पर विभाग की ओर से चयन की ये प्रक्रिया पूरी की गई है. चयनित किए गए छात्रों को 26 मार्च तक का समय विभाग की ओर से कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए दिया गया है.

कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने के बाद ही छात्रों को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया गया है. जिन छात्रों का चयन इस योजना के तहत हुआ है वह किसी भी कोचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, कानून, प्रबंधन या फिर एनडीए में प्रवेश लेने के लिए कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं.

छात्रों को 30 हजार की किश्त की जाएगी जारी

विभाग की ओर से छात्रों को कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने के बाद पहली किस्त 30 हजार की किश्त जारी की जाएगी, जबकि स्कूल के मुखिया की ओर से उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने के बाद चयनित छात्र को आगामी किश्त भी जारी होंगी. जिन छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है,वो छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे और छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग देने का विकल्प भी दिया जाएगा. वहीं, इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी छात्रों को दिया जा रहा है.

डीबीटी योजना के तहत 1 लाख की राशि दी जाएगी

देश के वही कोचिंग संस्थान इस स्कीम के लिए पात्र होंगे जो ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग छात्रों को दे रहे हैं और उनका अनुभव 5 वर्ष से अधिक हो. सुपर 100 योजना के तहत चयनित होने वाले छात्रों को 1 लाख की यह राशि डीबीटी योजना के तहत उनके बैंक खातों में किश्तों के आधार पर दी जाएगी. साथ ही विभाग की ओर से ये भी तय किया गया है कि जो छात्र ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग लेंगे उन छात्रों को प्रधानाचार्य को हर महीने एक प्रमाण पत्र देना होगा. जिसके माध्यम से वो विभाग को ये जानकारी देंगे कि वो कोचिंग में उपस्थित हो रहे हैं और लगातार कोचिंग ले रहे हैं.

इन परीक्षाओं के लिए छात्र ले सकेंगे कोचिंग

इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी,लॉ सहित एनडीए के कोचिंग लेने के लिए सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए जारी किए जाएंगे. इस योजना के तहत छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छात्रों का यह चयन वर्ष 2020-21 और 21-22 के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र वसूली कांड पर लोकसभा में बरसे अनुराग ठाकुर

शिमला: शिक्षा निदेशालय की ओर से स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के तहत छात्रों का चयन कर लिया गया है. मेरिट के आधार पर विभाग की ओर से चयन की ये प्रक्रिया पूरी की गई है. चयनित किए गए छात्रों को 26 मार्च तक का समय विभाग की ओर से कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए दिया गया है.

कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने के बाद ही छात्रों को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया गया है. जिन छात्रों का चयन इस योजना के तहत हुआ है वह किसी भी कोचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, कानून, प्रबंधन या फिर एनडीए में प्रवेश लेने के लिए कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं.

छात्रों को 30 हजार की किश्त की जाएगी जारी

विभाग की ओर से छात्रों को कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने के बाद पहली किस्त 30 हजार की किश्त जारी की जाएगी, जबकि स्कूल के मुखिया की ओर से उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने के बाद चयनित छात्र को आगामी किश्त भी जारी होंगी. जिन छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है,वो छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे और छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग देने का विकल्प भी दिया जाएगा. वहीं, इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी छात्रों को दिया जा रहा है.

डीबीटी योजना के तहत 1 लाख की राशि दी जाएगी

देश के वही कोचिंग संस्थान इस स्कीम के लिए पात्र होंगे जो ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग छात्रों को दे रहे हैं और उनका अनुभव 5 वर्ष से अधिक हो. सुपर 100 योजना के तहत चयनित होने वाले छात्रों को 1 लाख की यह राशि डीबीटी योजना के तहत उनके बैंक खातों में किश्तों के आधार पर दी जाएगी. साथ ही विभाग की ओर से ये भी तय किया गया है कि जो छात्र ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग लेंगे उन छात्रों को प्रधानाचार्य को हर महीने एक प्रमाण पत्र देना होगा. जिसके माध्यम से वो विभाग को ये जानकारी देंगे कि वो कोचिंग में उपस्थित हो रहे हैं और लगातार कोचिंग ले रहे हैं.

इन परीक्षाओं के लिए छात्र ले सकेंगे कोचिंग

इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी,लॉ सहित एनडीए के कोचिंग लेने के लिए सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए जारी किए जाएंगे. इस योजना के तहत छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छात्रों का यह चयन वर्ष 2020-21 और 21-22 के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र वसूली कांड पर लोकसभा में बरसे अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.