ETV Bharat / city

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांगा जवाब, आखिर क्यों टली HPPSC में नियुक्तियां, बताएं सीएम जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 6:51 PM IST

Sukhu statement on HPPSC oath ceremony, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रचना गुप्ता और तीनों सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह टल गया है. इस पर कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आयोग में नियुक्तियां अंतिम मौके पर क्यों टाल दी गईं. सुक्खू ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अफसर सुनते ही नहीं हैं, यह बात पूरी तरह सिद्ध हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिर्फ रिमोट कंट्रोल के सीएम हैं.

Sukhvinder Singh Sukhu
सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में चेयरमैन और तीन सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह टलने पर कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आयोग में नियुक्तियां अंतिम मौके पर क्यों टाल दी गईं. राजभवन से फाइल मंजूर होने के बाद फिर नामंजूर कैसे हुई. किसके इशारे पर शपथ ग्रहण समारोह रद्द हुआ. मुख्य सचिव को नाटकीय घटनाक्रम में हटाने के पीछे भी दाल में कुछ काला है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि (Sukhu statement on HPPSC oath ceremony) आयोग में डॉ. रचना गुप्ता को चेयरमैन लगाया जा रहा था. वह पहले आयोग में सदस्य रहीं. मुख्यमंत्री बताएं कि जब चेयरमैन के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई थी, तो फिर शपथ रोकने के पीछे क्या कारण रहे. क्या वह योग्य उम्मीदवार नहीं थीं. किसके कहने पर उनकी नियुक्ति अंतिम वक्त रोकी गई. सरकार कौन चला रहा है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सरकार के फैसलों की जानकारी ही नहीं होती.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोक सेवा आयोग संवैधानिक संस्था है. उसके चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्तियों का इस तरह से मजाक नहीं बनाया जाना चाहिए. सुक्खू ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अफसर सुनते ही नहीं हैं, यह बात पूरी तरह सिद्ध हो गई है. सरकार तो रिमोट से चल रही है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को हटाने की जानकारी भी मुख्यमंत्री को नहीं थी. मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल की बैठक के बीच ही बदल दिया गया था. सुक्खू ने कहा कि सरकार बताए की किसके कहने पर एचपीएससी में नियुक्तियां रोकी गईं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर आज यानी गुरुवार को प्रस्तावित शपथ( hppsc chairman oath taking ceremony postponed) समारोह स्थगित कर दिया गया है. राजभवन में आज सुबह साढ़े आठ बजे शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित किया गया है. राजभवन के अनुसार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शिमला से नूरपुर जाएंगे. राज्यपाल वहां जन्माष्टमी पर्व समारोह में भाग लेंगे.

आज सुबह राजभवन से बताया गया कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण से जुड़ा समारोह स्थगित कर दिया गया है और राज्यपाल कांगड़ा जिले के नूरपुर में जन्माष्टमी समारोह में भाग लेने के लिए शिमला से रवाना होंगे.उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पिछले कल ही हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी प्रतिक्रिया, बोले विधायकों ने भाजपा में शामिल होकर किया अपना ही नुकसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में चेयरमैन और तीन सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह टलने पर कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आयोग में नियुक्तियां अंतिम मौके पर क्यों टाल दी गईं. राजभवन से फाइल मंजूर होने के बाद फिर नामंजूर कैसे हुई. किसके इशारे पर शपथ ग्रहण समारोह रद्द हुआ. मुख्य सचिव को नाटकीय घटनाक्रम में हटाने के पीछे भी दाल में कुछ काला है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि (Sukhu statement on HPPSC oath ceremony) आयोग में डॉ. रचना गुप्ता को चेयरमैन लगाया जा रहा था. वह पहले आयोग में सदस्य रहीं. मुख्यमंत्री बताएं कि जब चेयरमैन के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई थी, तो फिर शपथ रोकने के पीछे क्या कारण रहे. क्या वह योग्य उम्मीदवार नहीं थीं. किसके कहने पर उनकी नियुक्ति अंतिम वक्त रोकी गई. सरकार कौन चला रहा है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सरकार के फैसलों की जानकारी ही नहीं होती.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोक सेवा आयोग संवैधानिक संस्था है. उसके चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्तियों का इस तरह से मजाक नहीं बनाया जाना चाहिए. सुक्खू ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अफसर सुनते ही नहीं हैं, यह बात पूरी तरह सिद्ध हो गई है. सरकार तो रिमोट से चल रही है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को हटाने की जानकारी भी मुख्यमंत्री को नहीं थी. मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल की बैठक के बीच ही बदल दिया गया था. सुक्खू ने कहा कि सरकार बताए की किसके कहने पर एचपीएससी में नियुक्तियां रोकी गईं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर आज यानी गुरुवार को प्रस्तावित शपथ( hppsc chairman oath taking ceremony postponed) समारोह स्थगित कर दिया गया है. राजभवन में आज सुबह साढ़े आठ बजे शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित किया गया है. राजभवन के अनुसार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शिमला से नूरपुर जाएंगे. राज्यपाल वहां जन्माष्टमी पर्व समारोह में भाग लेंगे.

आज सुबह राजभवन से बताया गया कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण से जुड़ा समारोह स्थगित कर दिया गया है और राज्यपाल कांगड़ा जिले के नूरपुर में जन्माष्टमी समारोह में भाग लेने के लिए शिमला से रवाना होंगे.उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पिछले कल ही हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी प्रतिक्रिया, बोले विधायकों ने भाजपा में शामिल होकर किया अपना ही नुकसान

Last Updated : Aug 18, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.