किन्नौरः जनजातीय जिला के रिकांगपिओ महाविद्यालय में छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार के सामने कई मांगे रखी है. जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा महाविद्यालय में प्रोफेसरों के रिक्त पदों को लेकर है.
वहीं इस बारे में केंद्रीय छात्र संघ रिकांगपिओ महाविद्यालय अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि 28 फरवरी से केंद्रीय छात्र संघ रिकांगपिओ महाविद्यालय की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. जो महाविद्यालय की मांगें पूरी होने तक चलेगा.
उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में महाविद्यालय में चार प्रोफेसरों के पद खाली हैं जिसमें भौतिक विज्ञान के 2 पद, जो वर्ष 20 दिसम्बर 2018 से रिक्त हैं. वहीं, जीव विज्ञान में एक पद 30 अक्टूबर 2019 से रिक्त है और अर्थशास्त्र में भी एक पद स्वीकृत है जो 11 नवम्बर 2019 से रिक्त पड़ा है.
जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार व विश्वविद्यालय इन सभी मांगों को पूरा नहीं करती तबतक छात्र संगठन कक्षाओं के बहिष्कार के साथ अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन जारी रखेगा.
बता दें कि रिकांगपिओ महाविद्यालय के दूसरे छात्र संगठनों ने भी इससे पूर्व कई बार सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. जिसके बाद अब महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ भी इस आंदोलन में उतरने को तैयार हो गया है और अब कल से अनिश्चित काल तक रिकांगपिओ महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पोषण देश रोशन कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को सवास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी