शिमला: शहर के कृष्णा नगर में सुबह स्टाेव फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. आईजीएमसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर ( stove explosion in Shimla)किया गया. जानकारी के अनुसार मजदूरी करने वाला दीपराम कृष्णा नगर में किराए का कमरा लेकर रहता है. सुबह के समय जैसे ही उसने स्टाेव जलाया उसने आग पकड़ी और फट गया. जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया. परिवार के लाेगाें ने उसे आईजीएमसी पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत काे देखते हुए डाॅक्टराें ने पीजीआई चंडीगढ़ कर दिया.
डाॅक्टराें के मुताबिक दीपराम करीब फीसदी तक जल गया. पुलिस ने भी माैके का निरीक्षण किया. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि स्टाेव के फटने के क्या कारण रहे. आईजीएमसी के एमएस डाॅ. जनकराज का कहना है कि शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति काे लाया गया था. वह काफी झुलस गया और प्राथमिक इजाज के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
बता दें कि बीते 29 अप्रैल काे भी कृष्णा नगर में सिलेंडर फटने से आग लगी थी. इस दाैरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हाे गया था. वहीं, आग बुझाते समय एक जवान को हल्की चोट भी आई थी. हालांकि, समय रहते अग्निशमन विभाग और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था.
ये भी पढ़ें :रामपुर में खाई में कार गिरी, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत