शिमला : राज्य समीक्षा समिति की 31वीं बैठक में नए औद्योगिक नए उद्योग लगाने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा 18 प्रस्तावों को सिंगल विंडो की बैठक के विचार व अनुमोदन के लिए भेजा गया.
निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य समीक्षा समिति द्वारा स्वीकृत किए गए प्रस्तावों पर लगभग 117.14 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और 989 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. वहीं, सिंगल विंडो की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण को अनुशंसित प्रस्तावों के माध्यम से 1173.99 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्वावित है. इससे 2102 लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें :हिमाचल ने सिखाया 'बेटी है अनमोल', सरकार भी सहेज रही बेटियों का खजाना
ये भी पढ़ें :PM 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को वर्चुअली करेंगे संबोधित, विधानसभा अध्यक्ष परमार ने दी ये जानकारी