शिमलाः राजधानी से देश विदेश के लिए स्पीड पोस्ट की जाने वाली डाक अब चंडीगढ़ एयर पोस्ट हवाई सेवा से भेजी जाएगी. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल स्मिता कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिमला से भेजी जाने वाली स्पीड पोस्ट डाक को ले जाने के लिए स्पेशल वाहन को शुरू किया गया है.
शिमला से चंडीगढ़ के लिए यह वाहन निकलेगा. उन्होंने कहा कि शिमला से देश के विभिन्न राज्यों के नाम जाने वाली स्पीड पोस्ट डाक अब और भी ज्यादा तेजी से पहुंच पाएगी. अभी यह सेवा देश के विभिन्न राज्यों के 15 शहरों में बेंगलुरु, श्रीनगर, जयपुर, पटना, कोच्ची, अहमदाबाद, भोपाल, भूवनेश्वर, कोयंबटूर, लखनऊ, मैंगलूरु, सूरत, त्रिचिय त्रिवेंदर व वाराणासी के लिए उपलब्ध होगी.
स्मिता कुमार ने कहा कि वर्तमान में यह डाक दिल्ली तक सतही मार्ग से रेल के माध्यम से भेजी जाती थी. साथ ही कोविड-19 के चलते यातायात साधनों की सीमित उपलब्धता की वजह से डाक भेजने में देरी होती थी.
कई बार दिल्ली से रेलगाड़ियों की कमी की वजह से डाक वहां से आगे समय पर नहीं पहुंच रही थी. इसलिए डाक को जल्दी पहुंचाने के लिए सीधे चंडीगढ़ से एयर पोस्ट करने की योजना शुरू की गई है.
उन्होंने कहा कि अब शिमला से स्पीड पोस्ट डाक को एक विशेष डाक वाहन के जरिए कालका और वहां से आगे एक अन्य वाहन के माध्यम से सीधे चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक पहुंचाया जाएगा. वहां से हवाई मार्ग से इस स्पीड पोस्ट डाक को देश के विभिन्न राज्यों तक सीधे भेजा जाएगा. इस तरह शिमला से विभिन्न राज्यों के लिए भेजी गई डाक व वस्तुएं समय पर से लोगों को मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ेंः SOS के सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट जारी, देखें शेड्यूल