ETV Bharat / city

हिमाचल से 'अटल' नाता, ऐसी है दो दोस्तों के याराने की प्यारी सी कहानी - हिमाचल

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है. वाजपेयी जी का हिमाचल से गहरा नाता रहा है, वे हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. वहीं, टशी दावा से उनकी दोस्ती के किस्से आज भी मशहूर हैं.

हिमाचल से 'अटल' नाता, दो दोस्तों के याराने की कहानी
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 12:41 PM IST

शिमला: दो लोगों की दोस्ती में एक-दूसरे को छोटे-छोटे स्नेह से भरे तोहफे देना आम बात है, लेकिन एक मित्र अगर देश का मुखिया हो तो तोहफा बड़ा हो जाता है. इसे रोहतांग टनल के उदाहरण से समझा जा सकता है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने टशी दावा के मांगने पर उन्हें यह तोहफे में दिया था.

गौर रहे कि भारत के महान नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने किशोरावस्था के मित्र टशी दावा के मांगने पर रोहतांग टनल तोहफे में दिया था. जो अब देश के लिए वरदान साबित होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल लाहौल के ठोलंग गांव के रहने वाले थे. आजादी से पहले टशी दावा और अटल बिहारी वाजपेयी आरएसएस में एक साथ सक्रिय थे. दोनों वर्ष 1942 में गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित संघ के एक प्रशिक्षण शिविर में मिले थे. जिस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई.

वीडीयो.

टशी के मन में लाहौल घाटी की कठिन जिंदगी को लेकर काफी पीड़ा थी. वहीं, बर्फबारी के दौरान लाहौल घाटी छह महीने तक शेष दुनिया से कट जाती थी और उस बीच बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती थी. उन्होंने सोचा कि अगर लाहौल घाटी को मनाली से सुरंग के जरिए जोड़ दिया जाए तो यह सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

इसी विचार को लेकर वर्ष 1998 में टशी अपने दो सहयोगियों के साथ दोस्त और तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने वाजपेयी को लाहौल का दुख सुनाया. जिस पर वाजपेयी ने तुरंत हामी भरी और फिर कुछ समय बाद केलांग के दौरे पर आए और रोहतांग टनल के निर्माण की घोषणा की.

अटल जी 16 अगस्त 2018 में दुनिया को अलविदा कह गए. ये विडंबना ही रही कि वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को जनता को लोकार्पित नहीं पाए, लेकिन उनकी ये देन हिमाचल और देश कभी नहीं भूल पाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू की सैंज घाटी में भूस्खलन की चपेट में आई महिला, मौत

शिमला: दो लोगों की दोस्ती में एक-दूसरे को छोटे-छोटे स्नेह से भरे तोहफे देना आम बात है, लेकिन एक मित्र अगर देश का मुखिया हो तो तोहफा बड़ा हो जाता है. इसे रोहतांग टनल के उदाहरण से समझा जा सकता है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने टशी दावा के मांगने पर उन्हें यह तोहफे में दिया था.

गौर रहे कि भारत के महान नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने किशोरावस्था के मित्र टशी दावा के मांगने पर रोहतांग टनल तोहफे में दिया था. जो अब देश के लिए वरदान साबित होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल लाहौल के ठोलंग गांव के रहने वाले थे. आजादी से पहले टशी दावा और अटल बिहारी वाजपेयी आरएसएस में एक साथ सक्रिय थे. दोनों वर्ष 1942 में गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित संघ के एक प्रशिक्षण शिविर में मिले थे. जिस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई.

वीडीयो.

टशी के मन में लाहौल घाटी की कठिन जिंदगी को लेकर काफी पीड़ा थी. वहीं, बर्फबारी के दौरान लाहौल घाटी छह महीने तक शेष दुनिया से कट जाती थी और उस बीच बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती थी. उन्होंने सोचा कि अगर लाहौल घाटी को मनाली से सुरंग के जरिए जोड़ दिया जाए तो यह सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

इसी विचार को लेकर वर्ष 1998 में टशी अपने दो सहयोगियों के साथ दोस्त और तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने वाजपेयी को लाहौल का दुख सुनाया. जिस पर वाजपेयी ने तुरंत हामी भरी और फिर कुछ समय बाद केलांग के दौरे पर आए और रोहतांग टनल के निर्माण की घोषणा की.

अटल जी 16 अगस्त 2018 में दुनिया को अलविदा कह गए. ये विडंबना ही रही कि वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को जनता को लोकार्पित नहीं पाए, लेकिन उनकी ये देन हिमाचल और देश कभी नहीं भूल पाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू की सैंज घाटी में भूस्खलन की चपेट में आई महिला, मौत

Intro:Body:

hp_sml_01_special story on atal bihari vajpayee death anniversary_pkg_7205


Conclusion:
Last Updated : Aug 16, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.