किन्नौर: जिला किन्नौर के काचे गांव में बीते 6 नवंबर को हुई हत्या के मामले की जांच के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं. सीएम ने पुलिस महानिदेशक, दक्षिणी खंड के पुलिस महानिरीक्षक के साथ बैठक कर मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए कहा है.
सीएम से मिल चुके हैं मृतक के परिजन
विदित है कि इस मामले में मृतक के परिजन 18 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर से मिले थे. इसके बाद मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय शिमला, दक्षिणीं खंड शिमला ने घटना स्थल का दौरा भी किया था. जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि इस मामले की जांच परिवारजनों कि मांग पर उपमंडलाधिकारी पुलिस, भावानगर को दिनांक 7 नवंबर को सौंपी गई थी. और इसके बाद से वहीं लगातार मामले की जांच कर करे हैं.
परिजनों को गुमराह करने की हो रही कोशिश
पुलिस अधीक्षक किन्नौर का कहना है कि इस मामले में कुछ लोग हस्तक्षेप करके परिजनों को गुमराह कर रहे हैं. जिनके खिलाफ किन्नौर पुलिस ने अवैध कार्यों के लिए आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. युवक की मौत के मामले को ढाल बनाकर पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों के खिलाफ बेबुनियादी और आधारहीन आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.