रोहड़ूः हिमाचल प्रदेश में पंचायत राज चुनाव का दूसरे चरण के समाप्त हो चुका है. इन चुनाव में अनेक युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से कई युवा नेता उभर कर सामने आ रहें है. इसी तरह विकास खंड रोहड़ू के ब्रासली पंचायत की बात करें तो यहां पर महज 21 वर्षीय सोनिका लता प्रधान बनी हैं.
गरीब परिवार से संपर्क रखने वाली सोनिका लता ने स्कूली शिक्षा के दौरान से ही राजनीति शास्त्र में काफी रूचि रखती थी. इस युवा समाजसेवी ने पंचायत प्रतिनिधि बनकर ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम कर लोगों की सेवा करने का सपना संजोया है. जिसे अब वह पांच सालों में पूरा करेगी.
स्वंय जागरूक होना जरूरी
ब्रासली पंचायत के बलसा गांव के एक छोटे व साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनिका लता ने परिवार की जरूरतों व उम्मीदों को करीब से महसूस किया हैं. जिसके बाद वह लोगों की हर जरूरत से वाकिफ हैं. बतौर पंचायत मुखिया सोनिका का कहना है कि लोगों के काम को लेकर एक जन प्रतिनिधि का स्वंय जागरूक होना जरूरी हैं.
उन्होंने बताया कि अपने कार्याकाल के दौरान वह पंचायत के हर वार्ड में लोगों की मांगों को अपनी योजनाओं में शामिल कर उन्हें पूरा करेंगी. इस दौरान वह पंचायत की पूरी टीम के साथ समन्वय बनाते हुए पारदर्शिता एवं बिना किसी भेदभाव को विकास करने पर वचनवद हैं.
पंचायत की बदलेगी तस्वीर
उन्होंने कहा कि कामकाज के तरीकों व योजनाओं को अमल में लाने के लिए गुणवता एवं कुशल कार्यशैली का प्रयोग कर पंचायत की तस्वीर बदलने पर काम होगा, ताकि ब्रासली पंचायत देश व प्रदेश में उदाहरण बने.