किन्नौर: साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दिखाई दे रहा है. देश के कई राज्यों में ये ग्रहण देखा गया. हिमाचल के भी कई जिलों में यह ग्रहण नजर आया.
वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी 11: 32 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू हुआ. सूर्य ग्रहण लगते ही इलाके में अंधेरा छाने लगा, जिसके बाद लोग अपने घरों के अंदर ही रहे. सूर्य ग्रहण लगने के बाद कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला.
इससे पहले शनिवार रात से ही सूतक काल शूरू होने पर जिले के सभी धार्मिक स्थलों को पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिया गया था. वहीं, रविवार को सूर्य ग्रहण के दौरान आम लोगों से लेकर पहाड़ों की ओर भेड़-बकरियां ले जाने वाले चरवाहों की आवाजाही भी बंद रही.
किन्नौर में लोग सूर्य ग्रहण को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि ग्रहण के दौरान कार्य करना अशुभ होता है. इसका फसलों पर भी असर पड़ता है. वहीं, ग्रहण खत्म होने के बाद सभी लोग अपने घरों में पूजा-पाठ करेंगे ताकि ग्रहण की वजह से किसी तरह का कोई नुकसान न हो.
ये भी पढ़ें : International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग