शिमला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार को मौसम खराब हो गया और पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में प्रदेश एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है.
ये भी पढ़ें: स्पीति की 75 फीसदी सड़कें बहाल, -20 डिग्री सेल्सियस के बीच अभी भी डटे हुए हैं BRO के जवान
बता दें कि पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने से पूरा क्षेत्र ठंड के आगोश में आ गया है. जिला प्रशासन ने मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को घर से बाहर निकलते समय और वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. एक बार फिर बर्फबारी शुरू होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. इससे पहले हुई बर्फबारी के कारण कई इलाकों में अभी भी संपर्क मार्ग बंद हैं. ऐसे में एक बार फिर बर्फबारी होने से सड़क, पेयजल, बिजली व्यवस्था ठप हो सकती है.
वहीं प्रदेश में हो रही बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं. लगातार हो रही बारिश गेहूं और दूसरी फसलों के लिए लाभदायक बताई जा रही है. इस बार अच्छी बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार अच्छा रहा है. पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हजारों की तादाद में सैलानी आ रहै हैं.