शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार सुबह से ही जहां प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. वहीं, दोपहर बाद राजधानी शिमला में भी बर्फबारी शुरू हो (snowfall in shimla) गई. बर्फ की फाहे गिरती देख पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बर्फ के बीच जाकर मस्ती (tourist enjoying snowfall in shimla) करने लगे.
बता दें, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में दो दिन के लिए ऊपरी क्षेत्र में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ का दौर जारी है. ऐसे में दो दिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. बर्फबारी शुरू होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड से लोग ठिठुर (cold wave in shimla) रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया (Snowflakes fell in Shimla) है. सुबह से प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है और निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ धुंध छाई रहेगी. उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने से तापमान में भी कमी आई है और आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.
बता दें कि प्रदेश में काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ था और दो दिन से बारिश का दौर चला हुआ है और शनिवार सुबह से प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, विभाग ने 24 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी का असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा. वहीं, बर्फबारी शुरू होने के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से अपील की है कि बिना वजह सफर ना करें. जितना हो सके घरों में सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें: पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो