ETV Bharat / city

किन्नौर में एक बार फिर 3 इंच बर्फबारी, पर्यटक खुश, बागवान परेशान - शिमला

जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों बीती रात करीब तीन इंच बर्फबारी होने से क्षेत्र में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है.

बर्फबारी
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:39 AM IST

किन्नौर: बुधवार को जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों छितकुल, रकच्छम में बीती रात करीब तीन इंच बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद ऊपरी क्षेत्रों में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है.

किसानों ने बताया कि छितकुल और रकच्छम में जहां पहली जुलाई तक बर्फबारी होती थी, वहीं, इस बार मई में बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि रकच्छम के निचे बास्पा नदी के आसपास सेब के बगीचे हैं जहां बर्फबारी से थोड़ा नुकसान हुआ है.

किन्नौर में एक बार फिर हुई 3 इंच बर्फबारी

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स की मांग पर HPU ने बढ़ाई पीजी कोर्सिस में प्रवेश की तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

किसानों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से आलू व मटर की फसल को कोई नुकसान नही हुआ है, लेकिन जिला के लिप्पा, आसरंग, नेसंग, कल्पा में 3 इंच बर्फबारी होने ने सेब के कुछ पेड़ टूट गए है. वहीं सांगला, छितकुल, रकच्छम बटसेरी, कल्पा में बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटकों ने किन्नौर का रुख करना शुरू कर दिया है.

किन्नौर: बुधवार को जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों छितकुल, रकच्छम में बीती रात करीब तीन इंच बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद ऊपरी क्षेत्रों में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है.

किसानों ने बताया कि छितकुल और रकच्छम में जहां पहली जुलाई तक बर्फबारी होती थी, वहीं, इस बार मई में बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि रकच्छम के निचे बास्पा नदी के आसपास सेब के बगीचे हैं जहां बर्फबारी से थोड़ा नुकसान हुआ है.

किन्नौर में एक बार फिर हुई 3 इंच बर्फबारी

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स की मांग पर HPU ने बढ़ाई पीजी कोर्सिस में प्रवेश की तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

किसानों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से आलू व मटर की फसल को कोई नुकसान नही हुआ है, लेकिन जिला के लिप्पा, आसरंग, नेसंग, कल्पा में 3 इंच बर्फबारी होने ने सेब के कुछ पेड़ टूट गए है. वहीं सांगला, छितकुल, रकच्छम बटसेरी, कल्पा में बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटकों ने किन्नौर का रुख करना शुरू कर दिया है.

Intro:Body:

FSDFSDFSDFD


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.