शिमलाः राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यो को गति देकर जल्द पूरा करने के निर्देश शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को दिए हैं. बुधवार को बचत भवन में स्मार्ट सिटी सिटीजन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर निगम की महापौर, उप महापौर और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विक्रमादित्य सिंह और पार्षद ऑनलाइन इस बैठक से जुड़े. इस दौरान स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक पंकज राय ने स्मार्ट सिटी के तहत कार्यो की प्रेजेंटेशन दी और जो कार्य शुरू किए गए हैं उसकी जानकारी भी दी. साथ ही इस दौरान सुझाव भी दिए गए.
बैठक में शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यो को पूरा करने के लिए ढाई साल बचा है.
इन प्रोजेक्टों को जल्द जमीन पर उतारे और समय का ख्याल रखें. समय पूरा होने के बाद इन प्रोजेक्ट को फंडिंग नहीं मिलेगी. इसलिए जितना जल्दी हो सके इन प्रोजेक्टों को शुरू करें ताकि इन प्रोजेक्टों को केंद्र से फंडिंग मिल सके. उन्होंने कहा कि स्टेक होल्डर से भी बैठकों के अलावा सुझाव लें ताकि स्मार्ट सिटी के तहत अच्छा काम हो सके.
शिमला समार्ट सीटी के एमडी नितिन गर्ग ने कहा कि बैठक में अब तक किए गए विकास कार्यों से जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया और प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई. इसमें जनप्रतिनिधियों से सुझाव और फीडबैक भी लिए गए. शहर को कैसे ज्यादा स्मार्ट बनाया जाए, इस दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है.
स्मार्ट सिटी के तहत शहर में तंग रास्तों को चौड़ा किया जा रहा है. शहर में वार्ड स्तर पर पार्किंग निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा एस्केलेटर कवर्ड पाथ, पार्क, पार्किंग निर्माण, शहर का सौंदर्यकरन लिफ्ट, ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. पहले चरण में 28 प्रोजेक्टों पर कार्य शुरू किया गया है.
बता दें कि शिमला शहर 2017 में स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ था और स्मार्ट सिटी के तहत 828 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं. इसमें से 645 करोड के प्रोजेक्ट विभागों को दिए हैं और 250 करोड़ के कार्य शहर में चल रहे हैं. इसमें सड़कों को चौड़ा करने से लेकर स्मार्ट पाथ बनाने और पार्किंग का काम चल रहा है. इस कार्यो को पूरा करने का समय 2022 तक है.
ये भी पढ़ें- SFI ने हाथरस रेप पीड़िता को दी श्रद्धाजंलि, मामले में न्याय की मांग
ये भी पढ़ें- हिमाचल से विदा हुआ मानसून, इस साल 26 फीसदी कम बरसे बादल