ETV Bharat / city

चौपाल में सड़कों पर फिसलन का दौरा जारी, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

उपमंडल चौपाल में दस दिन बीत जाने के बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा पाया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धीरेन्द्र सिंह चौहान ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी बिछाने का (Slipperiness increased on roads in Chopal) कार्य बहुत ही सुस्त चाल से कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगह अभी तक सड़कें दुरुस्त नहीं हो पाई हैं.

Slipperiness increased on roads in Chaupal
चौपाल में बर्फबारी से बढ़ी फिसलन
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:40 PM IST

चौपाल: उपमंडल चौपाल में दस दिन बीत जाने के बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा पाया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धीरेन्द्र सिंह चौहान ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी बिछाने का (Slipperiness increased on roads in Chopal) कार्य बहुत ही सुस्त चाल से कर रहा है. उन्होंने कहा जो सड़कें अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा गाड़ियों के चलने के लिए दुरुस्त नहीं की गई हैं, उस पर प्रशासन को गाड़ियां नहीं चलने देनी चाहिए. क्योंकि लोग जान को जोखिम में डालकर इन मार्गों पर गाड़ियां चला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की (HRTC buses stuck on chopal route) बसें न चलने से गरीब जनता को प्राइवेट गाड़ियों में भारी-भरकम किराया अदा करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से फिसलन वाली जगहों पर रेत बिछाई जाए, ताकि कोई गंभीर हादसा न हो. उन्होंने कहा कि चौपाल-चौकिया मार्ग पर बर्फबारी (Roads closed in Shimla after snowfall) के बाद फिसलन के कारण दर्जनों वाहन फंस रहे हैं और यात्रिओं को पैदल पांच किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है.

इसके अलावा देवत कुम्बड़ा मार्ग पर भी फिलसन बनी हुई है और विभाग की कोई मशीन इस मार्ग पर अभी तक नहीं गई है. उन्होंने कहा कि विभाग ने फिसलन वाली कई जगहों पर अभी तक मिट्टी बिछाने का कार्य शुरू नहीं किया है और बर्फ (snowfall in Chopal) पर फिसलन के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि झीना और ठुण्डना में एचआरटीसी की बसें अभी भी फंसी हुई हैं, जो तहसील मुख्यालय नहीं पहुंच पाई हैं.

ये भी पढ़ें: Big Decision of Jairam Cabinet: हिमाचल की नई खेल नीति और ऊर्जा नीति को जयराम कैबिनेट की मंजूरी

चौपाल: उपमंडल चौपाल में दस दिन बीत जाने के बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा पाया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धीरेन्द्र सिंह चौहान ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी बिछाने का (Slipperiness increased on roads in Chopal) कार्य बहुत ही सुस्त चाल से कर रहा है. उन्होंने कहा जो सड़कें अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा गाड़ियों के चलने के लिए दुरुस्त नहीं की गई हैं, उस पर प्रशासन को गाड़ियां नहीं चलने देनी चाहिए. क्योंकि लोग जान को जोखिम में डालकर इन मार्गों पर गाड़ियां चला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की (HRTC buses stuck on chopal route) बसें न चलने से गरीब जनता को प्राइवेट गाड़ियों में भारी-भरकम किराया अदा करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से फिसलन वाली जगहों पर रेत बिछाई जाए, ताकि कोई गंभीर हादसा न हो. उन्होंने कहा कि चौपाल-चौकिया मार्ग पर बर्फबारी (Roads closed in Shimla after snowfall) के बाद फिसलन के कारण दर्जनों वाहन फंस रहे हैं और यात्रिओं को पैदल पांच किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है.

इसके अलावा देवत कुम्बड़ा मार्ग पर भी फिलसन बनी हुई है और विभाग की कोई मशीन इस मार्ग पर अभी तक नहीं गई है. उन्होंने कहा कि विभाग ने फिसलन वाली कई जगहों पर अभी तक मिट्टी बिछाने का कार्य शुरू नहीं किया है और बर्फ (snowfall in Chopal) पर फिसलन के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि झीना और ठुण्डना में एचआरटीसी की बसें अभी भी फंसी हुई हैं, जो तहसील मुख्यालय नहीं पहुंच पाई हैं.

ये भी पढ़ें: Big Decision of Jairam Cabinet: हिमाचल की नई खेल नीति और ऊर्जा नीति को जयराम कैबिनेट की मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.