सिरमौरः जिला सिरमौर में नेशनल हाईवे पर पुरुवाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति से नशे की खेप पकड़ी है. माजरा पुलिस को एक संदिग्ध नाबालिग से तलाशी के दौरान बंद लिफाफे में 80 नशीले कैप्सूल व 360 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी अनुसार युवक की उम्र 16 साल बताई जा रही है. आज शनिवार को पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करेगी. गौरतलब है कि माजरा पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से थाना प्रभारी सेवा सिंह की अगुआई में कई नशे के सौदागरों को जेल की हवा खिलाई है.
सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा व उप अधीक्षक सोमदत्त ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम जारी है. नशे के सौदागरों के ऊपर काबू पाया जा रहा है. वहीं, बीते कुछ दिनों में ही माजरा पुलिस ने करीब 10 मामलें एनडीपीएस एक्ट के अंदर दर्ज किए है. नाबालिगों से नशे का कारोबार कौन करवा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में भी जुटी है.
ये भी पढ़े- आईडी भंडारी से सुनिए क्या था फोन टैपिंग मामला, क्यों हिला था हिमाचल