शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की मुस्कान चौहान का आईआईएम अहमदाबाद में चयन हुआ है. बेटी की उपलब्धि पर परिजन बेहद खुश हैं. फिलहाल मुस्कान नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी से बीएससी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही हैं. उनके अंतिम सेमेस्टर का परिणाम आना बाकी है. मुस्कान ने राष्ट्रीय स्तर के नामी मैनेजमेंट संस्थानों के लिए हुए कैट-2020 को क्लियर करने के बाद नवंबर माह में साक्षात्कार में भाग लिया था. कैट की प्रवेश परीक्षा में मुस्कान ने 99.45 अंक प्राप्त किए थे.
माता-पिता में भारी खुशी
मुस्कान के पिता सुरेंद्र चौहान संजौली कॉलेज में गणित के प्रवक्ता और माता डॉ. अनीता चौहान स्कूल में लेक्चर हैं. बेटी की इस सफलता पर माता-पिता ने खुशी जाहिर की है. मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि लॉकडाउन के समय मुस्कान ने अपना सारा समय पढ़ाई में लगाया. मुस्कान की मेहनत का ही नतीजा है कि आज उसका चयन देश के नामी संस्थान में हुआ है.
अपनी उपलब्धि पर मुस्कान भी खुश
अपनी इस उपलब्धि पर मुस्कान ने अपने माता-पिता, परिवार, शिक्षकों और ऐसजेवीएनएल का भी आभार जताया है. साल 2017 में एसजेवीएनएल ने मुस्कान को छात्रवृत्ति प्रदान की थी. मुस्कान ने कहा कि अभी यह उनकी सफर की शुरुआत है. लंबा सफर करना बाकी है. उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगी. मुस्कान ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों से समय का सदुपयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: सरकारी विभागों में यौन शोषण के मामलों की जांच के लिए आईसीसी में महिला अधिकारी को अध्यक्ष बनाने के निर्देश