शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक फिर मौसम करवट बदलने (Weather update of himachal) वाला है. प्रदेश के मध्यम और पर्वतीय इलाकों में सोमवार यानी आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना (snowfall expected in himachal) है. वहीं, मौसम विभाग ने चार और पांच जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी (yellow alert in himachal) किया है. प्रदेश में येलो अलर्ट जारी होने के बाद मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही, ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी ही संभावना बढ़ गई है. 3 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. पांच जनवरी को शिमला, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर हिमपात होने के आसार हैं. रविवार को मौसम साफ रहने की वजह से प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि आगामी दिनों में होने वाली बारिश और बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए फायदे का सौदा साबित होगी.
मौसम विभाग के निदेशल सुरेंद्र पॉल ने कहा कि, ऊपरी क्षेत्रों में आगामी दिनों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 6 दिनों मौसम खराब रहने की आशंका है. मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है.
शिमला शहर में भी बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 7, 8 और 9 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी रहेगा. पांच जनवरी को किन्नौर शिमला लाहुल स्पीति में अलर्ट जारी किया गया है. जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आएगी.
बता दें कि पर्यटक बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिसमस पर जहां पर्यटकों को निराश होना पड़ा, वहीं नए साल पर भी बर्फबारी नहीं हुई है. अभी भी पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं और अब आगामी दिनों में मौसम खराब रहने की आशंका विभाग की ओर से जताई गई है. ऐसे में बर्फबारी की उम्मीद भी जगी है.
सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान पर एक नजर डालें तो लाहौल स्पीति में -2, किन्नौर में -1, शिमला में 4, सोलन में 3, हमीरपुर में 8, मंडी में 8, बिलासपुर में 8, ऊना में 9, कांगड़ा में 8, सिरमौर में 10, कुल्लू में 8 और चंबा में 8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 20 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.