शिमलाः राजधानी में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में वीरवार को शिमला शहरी कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान आगामी रणनीति तैयार करने के साथ ही शहरी अध्यक्ष को कुलदीप राठौर ने सभी को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए.
बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कोरोना काल मे शिमला शहर वासियों की समस्याओं और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए शिमला शहरी कांग्रेस की सराहना की. बैठक में नगर निगम के चुनावों में एकजुटता से काम करने को कहा गया.
वहीं, शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यकारणी के गठन के बाद ये पहली बैठक बुलाई गई है. बैठक में आने वाले समय मे पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही आने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे शहरी कांग्रेस ने जरूरतमंदों की मदद के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किए और आगामी समय मे भी शहर में लोगों को आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस की अग्निपरीक्षा होगी और इसमें शहरी कांग्रेस जरूर कामयाब होगी. शहर में पार्टी को एकजुट करने के लिए सभी को साथ लेकर चल रहे है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर
ये भी पढ़ें- आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से की मुलाकात, 18 हजार वेतन देने की मांग