शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए जमा 2 के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने फिर अपना दबदबा कायम किया है. 12वीं कक्षा के तीनों संकाय में टॉप 10 में लड़कियों की संख्या अधिक रही है.
वहीं, राजधानी शिमला में प्रतिष्ठित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की दो दृष्टिबाधित छात्रा शालिनी और रजनी नेगी ने भी जमा दो की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. दोनों छात्राओं ने बहुत अच्छे नम्बरों से जमा दो की परीक्षा पास की. शालिनी ने 84.80 प्रतिशत और रजनी ने 82.60 प्रतिशत अंक जमा दो की परीक्षा में प्राप्त किए हैं.
उच्च शिक्षा के लिए उमंग फाउंडेशन देगी छात्रवृत्ति
अपनी दृष्टिबाधिता को भी इन छात्राओं ने अपने लक्ष्य के आगे बाधा नहीं बनने दिया है. छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उमंग फाउंडेशन इन छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देगा. यह छात्राएं पहले से ही उमंग फाउंडेशन से जुड़ी हैं.
एक निजी फाउंडेशन की मदद से ही यह छात्राएं पोर्टमोर स्कूल में भी पढ़ाई कर रही थी. दोनों ही छात्राएं कंप्यूटर से पढ़ाई करने में सक्षम हैं. चंबा की पंचायत चैला के गांव बेहीलोला की रहने वाली शालिनी को फाउंडेशन की ओर से दिए गए लैपटॉप से पढ़ाई में मदद मिली है और उसने सुंदरनगर स्थित सीआरसी से एक महीने का कंप्यूटर कोर्स भी किया है. उसका सपना हिमाचल प्रशासनिक सेवा में जाना है.
वहीं, कुमारसेन की रजनी नेगी म्यूजिक टीचर बनना चाहती है. रजनी ने भी सुंदरनगर स्थित दृष्टिबाधित छात्राओं के विशेष विद्यालय से दसवीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी. एनजीओ के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन से जुड़ी दोनों दृष्टिबाधित बेटियां अब आरकेएमवी कॉलेज से बीए करना चाहती हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन उन्हें उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देगा ताकि वे अपने सपनों को पंख दे सकें.
ये भी पढ़ें- 12वीं में कंप्यूटर साइंस व फिजिकल एजुकेशन में 42 स्टूडेंट्स ने लिए 100 फीसदी अंक
ये भी पढ़ें- HPBOSE 12th रिजल्ट 2020: देखिए टॉपर्स लिस्ट