ETV Bharat / city

सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एसपी ने कहा कि सेब ढोने वाली हर गाड़ी का पुलिस पंजीकरण जरूरी है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पंजीकरण की जानकारी भी ले सकते है. एसपी ने कहा की ठगी संबंधी मामले पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता हो तो जानकारी दे सकते है.

Shimla police release Helpline number
शिमला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:09 AM IST

शिमलाः जिला में सेब सीजन शुरू हो चुका है. यहां सेब की भरी गाड़ियां बाहरी राज्यों को जाएंगी. इसी को देखते हुए जिला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बागवानों को परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.

जानकारी देते हुए एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने बताया कि सेब सीजन शुरू हो चुका है. काफी गाड़ियां सेब लेकर बाहरी राज्यों में जाएंगी. किसी तरह की परेशानियां लोगों को न आए इसके लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग 8894728012 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, व्यापार के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों की अवहेलना की शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है.

एसपी ने कहा कि सेब ढोने वाली हर गाड़ी का पुलिस पंजीकरण जरूरी है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पंजीकरण की जानकारी भी ली जा सकती है. एसपी ने कहा की ठगी संबंधी मामलों पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता हो तो जारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.

बरसात के कारण सड़क अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक सड़क की जानकारी फेसबुक पेज पर शेयर की जाएगी, जिसे इस हेल्पलाइन नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं. पुलिस कार्यप्रणाली से संबंधित शिकायत या सुझाव भी इस हेल्पलाइन पर दे सकते हैं.

बता दें कि हर साल सेब सीजन के दौरान बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार बागवान ठगी का शिकार भी हो जाते हैं, ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिससे किसी भी तरह की दिक्कतें बागवानों को पेश न आएं.

ये भी पढ़ें : सैकड़ों लोगों को बुला कर CM यज्ञ करवा सकते हैं तो विधानसभा सत्र क्यों नहीं: मुकेश अग्निहोत्री

शिमलाः जिला में सेब सीजन शुरू हो चुका है. यहां सेब की भरी गाड़ियां बाहरी राज्यों को जाएंगी. इसी को देखते हुए जिला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बागवानों को परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.

जानकारी देते हुए एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने बताया कि सेब सीजन शुरू हो चुका है. काफी गाड़ियां सेब लेकर बाहरी राज्यों में जाएंगी. किसी तरह की परेशानियां लोगों को न आए इसके लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग 8894728012 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, व्यापार के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों की अवहेलना की शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है.

एसपी ने कहा कि सेब ढोने वाली हर गाड़ी का पुलिस पंजीकरण जरूरी है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पंजीकरण की जानकारी भी ली जा सकती है. एसपी ने कहा की ठगी संबंधी मामलों पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता हो तो जारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.

बरसात के कारण सड़क अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक सड़क की जानकारी फेसबुक पेज पर शेयर की जाएगी, जिसे इस हेल्पलाइन नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं. पुलिस कार्यप्रणाली से संबंधित शिकायत या सुझाव भी इस हेल्पलाइन पर दे सकते हैं.

बता दें कि हर साल सेब सीजन के दौरान बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार बागवान ठगी का शिकार भी हो जाते हैं, ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिससे किसी भी तरह की दिक्कतें बागवानों को पेश न आएं.

ये भी पढ़ें : सैकड़ों लोगों को बुला कर CM यज्ञ करवा सकते हैं तो विधानसभा सत्र क्यों नहीं: मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.