शिमला: हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. तस्करी के लिए अब रोडवेज बसों का सहारा भी लिया जा रहा है. ऐसा ही मामला शिमला से भी सामने आया है. जहां पुलिस ने एक बार फिर सरकारी बसों में आ रहे नशा के सप्लाई पर नकेल (Shimla Police caught chitta) कसी है. शनिवार को शिमला पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक व्यक्ति को चिट्टा के साथ गिरफ्तार (Chitta caught from Punjab roadways bus) किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को तारादेवी टुटू बाईफरकेशन के पास पर सोलन से शिमला की ओर आ रही पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी13बीएन-7119 को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिलासपुर निवासी मुनीश कुमार से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि नशे की सप्लाई पंजाब से आ रही थी. ऐसे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि मुख्य सप्लायर का पता लग सके. इसके अलावा यह भी पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपी इस नशे की खेप को शिमला में किस जगह पर डिलीवर करने वाला था. पुलिस अब आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी. मामले की जांच का जिम्मा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के एएसआई अंबीलाल को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: मंड़ी में बाइक सवार युवक 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, जल्द कोर्ट में होगी पेशी