शिमलाः राजधानी शिमला में रविवार को जहां सुबह आसमान बिल्कुल साफ था और चटक धूप खिली हुई थी. वहीं दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल उमड़ आए. हालांकि देर शाम तक बारिश तो नहीं हुई, लेकिन पांच बजे पूरा शिमला शहर धुंध के आगोश में आ गया.
चारों तरफ धुंध छाई रही जिससे विजिविलटी भी कम हो गई. रिज मैदान पर पांच बजे ही लाइटें जला दी गईं. मौसम विभाग की ओर से रविवार को मौसम साफ रहने की आशंका जताई गई थी, लेकिन शिमला में बादलों और धुंध छाने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई. विभाग की ओर से 19 दिसम्बर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.
19 दिसम्बर तक मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा. रविवार को शिमला में बादल छाए रहे जबकि कुछ एक स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है, जिससे तापमान में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि आगमी दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.
बता दें कि बीते दिन शिमला कुफरी सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी जिसके चलते तापमान में गिरावट आई थी और ठंड से इजाफा हुआ लेकिन आगामी दिनों में मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से निजात मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी से मौसम हुआ खुशनुमा, कई इलाकों में थमे वाहनों के पहिए
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर खिली धूप, केलांग में माइनस में पहुंचा पारा