ETV Bharat / city

अब दोबारा हो रही टाउन हॉल की मरम्मत, आठ करोड़ खर्च करने के बाद भी टपक रही थी छत - महापौर सत्या कौंडल

राजधानी शिमला की ऐहतिहासिक इमारतों (Historical Places Of Shimla) में शुमार टाउन हॉल (Town hall Shimla) की अब दोबारा से मरम्मत कार्य शुरू (Town hall Repair Work) कर दिया गया है. नगर निगम (Municipal Corporation) की मेयर ने पर्यटन विभाग (Tourism Department Himachal) को तीन से चार बार छत की मरम्मत करने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन पर्यटक विभाग ने इसे ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई. लंबे इंतजार के बाद अब टाउन हॉल की छत का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.

Shimla historic building Town Hall repair work stated
शिमला की ऐहतिहासिक इमारत टाउन हॉल की अब दोबारा हो रही मरम्मत
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:34 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला की ऐहतिहासिक इमारतों में (Historical Places Of Shimla) शुमार टाउन हॉल की (Town hall Shimla) अब दोबारा से मरम्मत कार्य (Town hall Repair Work) शुरू कर दिया गया है. 8 करोड़ खर्च करने बाद भी इस भवन की छत से पानी टपक रहा था और मेयर-डिप्टी मेयर के कमरे में बारिश का पानी आ रहा था. इतना ही नहीं नगर निगम की मेयर (Municipal Corporation) ने पर्यटन विभाग को तीन से चार बार छत की मरम्मत करने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन पर्यटक विभाग (Tourism Department Himachal) ने इसे ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई.

वहीं, जब ये मामला मुख्यमंत्री तक भी (CM Jiaram Thakur) पहुंचा, तो उन्होंने संबंधित विभाग को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए. मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाउन हॉल की छत का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. अब पानी की लीकेज को रोकने के लिए रिज मैदान की ओर से टाउन हॉल के ऊपर बने छत को ठीक किया जा रहा है. मंगलवार से इसके काम को शुरू तक दिया है. अब उम्मीद है कि आने वाले दो सप्ताह में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि नगर निगम की ओर से छत से लीकेज होने का मामला विभाग के समक्ष उठाया गया था. इसमें यह तर्क दिया गया था कि इतना पैसा खर्च के बावजूद छत से लीकेज हो रही है. इससे यहां लगी लकड़ी भी खराब हो रही है और शहर की हेरिटेज इमारत (Heritage Building Shimla) को नुकसान पहुंच रहा है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल (Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि टाउन हॉल की छत से उनके कार्यालय में पानी टपकता रहा और इसे ठीक करवाने के लिए कई बार पर्यटन निगम को पत्र लिखा गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया.

ये भी पढ़ें: हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

जिसके बाद मुख्यमंत्री के ध्यान में ये मामला लाया गया और उन्होंने सख्त निर्देश दिए और अब इसका कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले 2014 में इस ऐहतिहासिक इमारत की मरम्मत का काम शरू हुआ था. उस दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) की ओर से जारी आठ करोड़ रुपये की मद्द से पर्यटन विभाग ने इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया था. यह काम 2017 तक पूरा होना था, लेकिन देरी के चलते यह काम अगस्त 2018 में जाकर पूरा हुआ.

इसके बाद कई सामाजिक संगठनों ने आवाज उठाई कि इस ऐतिहासिक भवन में सरकारी दफ्तर खोलने की जगह इसका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है. बता दें कि ब्रिटिश शासनकाल (British rule India) के दौरान साल 1908 में बने इस ऐतिहासिक भवन में 2014 तक टाउन हॉल भवन में नगर निगम कार्यालय (Municipal Corporation office Shimla) चल रहा था. इस दौरान सरकार ने इस भवन के जीर्णोद्धार का (Renovation of Town hall) फैसला लिया था. त्कालीन मेयर के विरोध के बावजूद टाउन हॉल खाली करवाया गया और नगर निगम के सारे दफ्तर उपायुक्त कार्यालय परिसर में शिफ्ट कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: SIRMAUR में टिप्पर खाई में गिरा, 3 की मौत 2 घायल

शिमला: राजधानी शिमला की ऐहतिहासिक इमारतों में (Historical Places Of Shimla) शुमार टाउन हॉल की (Town hall Shimla) अब दोबारा से मरम्मत कार्य (Town hall Repair Work) शुरू कर दिया गया है. 8 करोड़ खर्च करने बाद भी इस भवन की छत से पानी टपक रहा था और मेयर-डिप्टी मेयर के कमरे में बारिश का पानी आ रहा था. इतना ही नहीं नगर निगम की मेयर (Municipal Corporation) ने पर्यटन विभाग को तीन से चार बार छत की मरम्मत करने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन पर्यटक विभाग (Tourism Department Himachal) ने इसे ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई.

वहीं, जब ये मामला मुख्यमंत्री तक भी (CM Jiaram Thakur) पहुंचा, तो उन्होंने संबंधित विभाग को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए. मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाउन हॉल की छत का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. अब पानी की लीकेज को रोकने के लिए रिज मैदान की ओर से टाउन हॉल के ऊपर बने छत को ठीक किया जा रहा है. मंगलवार से इसके काम को शुरू तक दिया है. अब उम्मीद है कि आने वाले दो सप्ताह में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि नगर निगम की ओर से छत से लीकेज होने का मामला विभाग के समक्ष उठाया गया था. इसमें यह तर्क दिया गया था कि इतना पैसा खर्च के बावजूद छत से लीकेज हो रही है. इससे यहां लगी लकड़ी भी खराब हो रही है और शहर की हेरिटेज इमारत (Heritage Building Shimla) को नुकसान पहुंच रहा है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल (Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि टाउन हॉल की छत से उनके कार्यालय में पानी टपकता रहा और इसे ठीक करवाने के लिए कई बार पर्यटन निगम को पत्र लिखा गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया.

ये भी पढ़ें: हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

जिसके बाद मुख्यमंत्री के ध्यान में ये मामला लाया गया और उन्होंने सख्त निर्देश दिए और अब इसका कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले 2014 में इस ऐहतिहासिक इमारत की मरम्मत का काम शरू हुआ था. उस दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) की ओर से जारी आठ करोड़ रुपये की मद्द से पर्यटन विभाग ने इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया था. यह काम 2017 तक पूरा होना था, लेकिन देरी के चलते यह काम अगस्त 2018 में जाकर पूरा हुआ.

इसके बाद कई सामाजिक संगठनों ने आवाज उठाई कि इस ऐतिहासिक भवन में सरकारी दफ्तर खोलने की जगह इसका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है. बता दें कि ब्रिटिश शासनकाल (British rule India) के दौरान साल 1908 में बने इस ऐतिहासिक भवन में 2014 तक टाउन हॉल भवन में नगर निगम कार्यालय (Municipal Corporation office Shimla) चल रहा था. इस दौरान सरकार ने इस भवन के जीर्णोद्धार का (Renovation of Town hall) फैसला लिया था. त्कालीन मेयर के विरोध के बावजूद टाउन हॉल खाली करवाया गया और नगर निगम के सारे दफ्तर उपायुक्त कार्यालय परिसर में शिफ्ट कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: SIRMAUR में टिप्पर खाई में गिरा, 3 की मौत 2 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.