शिमला: शहर में नागरिक सभा शिमला ने नगर निगम द्वारा पानी, कचरा और सीवरेज सेस बढ़ाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नागरिक सभा ने नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
बता दें कि नागरिक सभा ने नगर निगम को बढ़े हुए शुल्क को 15 दिन में वापस लेने का अल्टीमेटम दिया है, वहीं, अगर शुल्क वापस नहीं लिया गया तो नागरिक सभा आंदोलन शुरू करेगी.
नागरिक सभा के संयोजक विजेंदर मेहरा ने कहा कि नगर निगम ने कूड़े शुल्क में दस फीसदी वृद्धि कर लोगों पर बोझ डाल दिया है, जबकि कई क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के कर्मी मनमर्जी से सीवरेज सैस के नाम पर शुल्क वसूल रहे है. उन्होंने कहा कि सीवरेज सेस सभी किराएदारों से वसूला जा रहा है और एक साथ छह महीने का बिल थमाया जा रहा है.
विजेंदर मेहरा ने कहा कि नगर निगम को कूड़ा, पानी और सीवरेज सेस का बड़ा शुल्क वापस लेने को लेकर चेताया गया, लेकिन नगर निगम ने ये फैसला वापस नहीं लिया. ऐसे में शनिवार को नगर निगम के खिलाफ आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा.