ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सात नए रूट स्वीकृतः गोविन्द सिंह ठाकुर - सात नए रूट स्वीकृत

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पिछले दो वर्षों में 174 नये बस रूटों पर सेवाएं शुरू की है, जिससे प्रदेश की जनता को 25291 अतिरिक्त किलोमीटर में यातायात सुविधा उपलब्ध हुई है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, तारादेवी एवं जसूर में आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर रही है.

govind singh thakur
गोविंद सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:59 PM IST

शिमला: परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पिछले दो वर्षों में 174 नये बस रूटों पर सेवाएं शुरू की है, जिससे प्रदेश की जनता को 25291 अतिरिक्त किलोमीटर में यातायात सुविधा उपलब्ध हुई है. इसके अतिरिक्त आज सात नए बस रुटों को स्वीकृत किया गया है.

नए सात रुटों में मंडी से पैडी वाया तल्यार को साई हाल तक आगे बढ़ाने, सरकाघाट से टिहरा वाया गारली बस सेवा को सकोहटा तक आगे बढ़ाने, शिमला से अणु बस सेवा को वाया जुनी करने, सुन्दरनगर से बाड़ी स्कूली बच्चों एवं आम जनता के लिए नई बस सेवा प्रारम्भ करने, मंडी से सरकाघाट बस सेवा जो वाया रिवालसर चलती है को जनहित में वाया पैटरान दुर्गापुर करने, सुजानपुर से गलोटी बस सेवा को भेड़ी-नाग मन्दिर लाहड़ू के बजाय भेड़ी-भलुन्दर-डली-कुहन वाया लाहड़ू गलोटी करने तथा होशियारपुर-चम्बा पतनदर ज्वालाजी बस सेवा को टिल तक करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, तारादेवी एवं जसूर में आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर रही है. इन केन्द्रों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार पांच करोड़ रुपये प्रदान करेगी. जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये प्रदान किए जा चुके हैं तथा 1.8 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि सोमवार को स्वीकृत की गई है. इन चालक प्रशिक्षण केन्द्रों में आधुनिक सिम्युलेटर, पुस्तकालय एवं क्लास रुम का निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को जागरुक करने के उद्देश्य से सरकार कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा स्थापित चालक प्रशिक्षण संस्थाओं को आधुनिक तकनीकों से लैस करने का काम कर रही है. ऊना में होंडा की मदद से स्थापित सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर का कार्य करना आरम्भ कर दिया गया है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एक सुरक्षित एवं सम्पूर्ण परिवहन प्रणाली विकसित करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए गहन सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के परिणामस्वरुप लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ी है.

ये भी पढ़ें: सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में एंटी रेबीज इंजेक्शन का टोटा

शिमला: परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पिछले दो वर्षों में 174 नये बस रूटों पर सेवाएं शुरू की है, जिससे प्रदेश की जनता को 25291 अतिरिक्त किलोमीटर में यातायात सुविधा उपलब्ध हुई है. इसके अतिरिक्त आज सात नए बस रुटों को स्वीकृत किया गया है.

नए सात रुटों में मंडी से पैडी वाया तल्यार को साई हाल तक आगे बढ़ाने, सरकाघाट से टिहरा वाया गारली बस सेवा को सकोहटा तक आगे बढ़ाने, शिमला से अणु बस सेवा को वाया जुनी करने, सुन्दरनगर से बाड़ी स्कूली बच्चों एवं आम जनता के लिए नई बस सेवा प्रारम्भ करने, मंडी से सरकाघाट बस सेवा जो वाया रिवालसर चलती है को जनहित में वाया पैटरान दुर्गापुर करने, सुजानपुर से गलोटी बस सेवा को भेड़ी-नाग मन्दिर लाहड़ू के बजाय भेड़ी-भलुन्दर-डली-कुहन वाया लाहड़ू गलोटी करने तथा होशियारपुर-चम्बा पतनदर ज्वालाजी बस सेवा को टिल तक करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, तारादेवी एवं जसूर में आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर रही है. इन केन्द्रों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार पांच करोड़ रुपये प्रदान करेगी. जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये प्रदान किए जा चुके हैं तथा 1.8 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि सोमवार को स्वीकृत की गई है. इन चालक प्रशिक्षण केन्द्रों में आधुनिक सिम्युलेटर, पुस्तकालय एवं क्लास रुम का निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को जागरुक करने के उद्देश्य से सरकार कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा स्थापित चालक प्रशिक्षण संस्थाओं को आधुनिक तकनीकों से लैस करने का काम कर रही है. ऊना में होंडा की मदद से स्थापित सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर का कार्य करना आरम्भ कर दिया गया है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एक सुरक्षित एवं सम्पूर्ण परिवहन प्रणाली विकसित करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए गहन सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के परिणामस्वरुप लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ी है.

ये भी पढ़ें: सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में एंटी रेबीज इंजेक्शन का टोटा

Intro:Body:

demo


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.