रामपुर/बुशहर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में सोमवार को भाजपा अनुसूचित जाति द्वारा एक बैठक (Rampur BJP scheduled caste meeting) का आयोजन किया गया. बैठक में अनुसूचित जाति के सभी दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान रामपुर-ननखड़ी विकास मंच के गठन के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एक भाजपा युवा नेता द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की गई.
बता दें कि जिस समय नवनियुक्त हिम्को फेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी (Himco Fed Chairman Kaul Singh negi) का सम्मान समारोह रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर में चल रहा था, वहीं दूसरी ओर एक भाजपा युवा नेता द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो कि पार्टी के पुराने वरिष्ठ लोगों का अपमान माना जा रहा है. मंच द्वारा मांग की गई कि ऐसे अपशब्द उपयोग करने वाले नेता को भविष्य में मंच से संबोधित करने पर प्रतिबंध लगाया जाए.
क्योंकि इससे बूशहर के लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है और उनके सम्मान पर कुठाराघात किया गया है. इस दौरान मंच ने कहा कि रामपुर में प्रशासनिक व राजनीतिक तौर पर बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बढ़ (Scheduled Caste workers organized meeting in Rampur) गया है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर में नगर निगम बजट को लेकर कसरत शुरू, पार्षदों से लिए गए सुझाव