रामपुर: सोमवार को नगर परिषद रामपुर के नव निर्वाचित पार्षदों को एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने शपथ दिलाई. इस दौरान नगर परिषद के 9 सदस्यों में कांग्रेस समर्थित सात पार्षदों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुना.
वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने रामपुर के विकास और जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का भरोसा दिया. इस अवसर पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति आस्था है, इसलिए नगर परिषद में कांग्रेस की हुई जीत.
शपथ के बाद कांग्रेस के पार्षदों, नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर का विकास और लोगों की समस्याओं को सुलझाना उनका प्रथम लक्ष्य होगा. सभी कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ के बाद राजदरबार पहुंच शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह से मिले.
रामपुर कांग्रेस का गढ़
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि रामपुर कांग्रेस का गढ़ है और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए विकास और सेवा को ध्यान में रखते हुए लोग कांग्रेस के प्रति आस्था रखते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नगर परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आने वाले 5 सालों में विकास को आगे बढ़ाएंगे.
सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन
वहीं, सुरेंद्र मोहन एसडीएम ने बताया कि रामपुर नगर परिषद में 9 सदस्यों को नियमानुसार शपथ दिलाई गई. इसके बाद कांग्रेस विचारधारा से जुड़े 7पार्षदों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया.
ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल