ETV Bharat / city

हिमाचल में 1 से 6 नवंबर तक स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश में दिवाली पर 1 से 6 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की गई है.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल छह दिन तक बंद रहेंगे. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश सरकार को भेजे गए उक्त प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की गई है. इस संबंध में सभी स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपलों, उपशिक्षा निदेशकों, स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

प्रदेश में 27 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. बीते सोमवार एक दिन में ही रिकॉर्ड 78 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में 556 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से अब 250 मामले सक्रिय हैं. अब स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी है और स्कूलों को बंद करने की मांग उठने लगी है. इसी बीच स्कूल बंद करने को लेकर सरकार के फैसले से पहले प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कुछ दिन पहले सरकार को एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था, इसे सरकार ने मंजूरी दे दी है.

नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन

बता दें कि लंबे अंतराल के बाद प्रदेश में 27 सितंबर से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्कूल खोले गए हैं. वहीं, कॉलेजों में भी पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं. इसके अलावा 11 अक्टूबर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं, लेकिन अब एक से छह नवंबर तक स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: झूठ की राजनीति कर रहे कांग्रेस के नेता- CM जयराम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल छह दिन तक बंद रहेंगे. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश सरकार को भेजे गए उक्त प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की गई है. इस संबंध में सभी स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपलों, उपशिक्षा निदेशकों, स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

प्रदेश में 27 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. बीते सोमवार एक दिन में ही रिकॉर्ड 78 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में 556 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से अब 250 मामले सक्रिय हैं. अब स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी है और स्कूलों को बंद करने की मांग उठने लगी है. इसी बीच स्कूल बंद करने को लेकर सरकार के फैसले से पहले प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कुछ दिन पहले सरकार को एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था, इसे सरकार ने मंजूरी दे दी है.

नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन

बता दें कि लंबे अंतराल के बाद प्रदेश में 27 सितंबर से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्कूल खोले गए हैं. वहीं, कॉलेजों में भी पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं. इसके अलावा 11 अक्टूबर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं, लेकिन अब एक से छह नवंबर तक स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: झूठ की राजनीति कर रहे कांग्रेस के नेता- CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.