ETV Bharat / city

स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित - himachal schools reopening notifications

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वीरवार से रौनक वापस लौट (School Reopening in Himachal ) आई है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी पहली से आठवीं तक के स्कूल खूल गए हैं. बच्चे लंब अंतराल के बाद स्कूल लौटे हैं. जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. फिलहाल कोरोना का खतरा टला नहीं है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं और कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है.

School Reopening in Himachal
हिमाचल में खूले स्कूल
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:54 PM IST

शिमला: दो साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में आज से बचपन लौट आया है. बच्चों के आने से स्कूलों में रौनक लौट आई है. अपनी कक्षा में पहुंचकर छोटे बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए. बच्चों का कहना था उन्हें कक्षा में पढ़ना अच्छा लगता है. यहां अपने (School Reopening in Himachal) दोस्तों के साथ में पढ़ते हैं. अध्यापकों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो कि घर पर रहकर ऑफलाइन क्लास में नहीं हो पाता था.

वहीं, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला संजौली (Govt Center Primary School Sanjauli) के केंद्रीय मुख्य शिक्षक भागचंद शर्मा ने बताया कि आज लंबे समय बाद प्राथमिक स्कूल खुले हैं. बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई भी सही ढंग से कर सके.

हिमाचल में खूले स्कूल

बता दें, कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया था कि अब सभी शिक्षण संस्थान खुलेंगें और सभी क्लास के बच्चों को स्कूल आना होगा. पहली से बारहवीं कक्षा तक (himachal schools reopening notifications) के विद्यार्थियों की 17 फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं लग रही हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है.

स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी. स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर अभी रोक रहेगी. प्रारंभिक निदेशालय ने इसे लेकर सरकार से मंजूरी मांगी है. शीतकालीन स्कूलों में गुरुवार से पहली से आठवीं कक्षा तक नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुले पहली से 8वीं तक के स्कूल, हमीरपुर में बच्चों में दिखा उत्साह

शिमला: दो साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में आज से बचपन लौट आया है. बच्चों के आने से स्कूलों में रौनक लौट आई है. अपनी कक्षा में पहुंचकर छोटे बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए. बच्चों का कहना था उन्हें कक्षा में पढ़ना अच्छा लगता है. यहां अपने (School Reopening in Himachal) दोस्तों के साथ में पढ़ते हैं. अध्यापकों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो कि घर पर रहकर ऑफलाइन क्लास में नहीं हो पाता था.

वहीं, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला संजौली (Govt Center Primary School Sanjauli) के केंद्रीय मुख्य शिक्षक भागचंद शर्मा ने बताया कि आज लंबे समय बाद प्राथमिक स्कूल खुले हैं. बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई भी सही ढंग से कर सके.

हिमाचल में खूले स्कूल

बता दें, कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया था कि अब सभी शिक्षण संस्थान खुलेंगें और सभी क्लास के बच्चों को स्कूल आना होगा. पहली से बारहवीं कक्षा तक (himachal schools reopening notifications) के विद्यार्थियों की 17 फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं लग रही हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है.

स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी. स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर अभी रोक रहेगी. प्रारंभिक निदेशालय ने इसे लेकर सरकार से मंजूरी मांगी है. शीतकालीन स्कूलों में गुरुवार से पहली से आठवीं कक्षा तक नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुले पहली से 8वीं तक के स्कूल, हमीरपुर में बच्चों में दिखा उत्साह

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.