शिमला: हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की कोर ग्रुप के अहम सदस्य सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने दावा किया कि कांग्रेस में अभी और टूट-फूट होगी. यही नहीं कांग्रेस की भगदड़ के बाद कई नेता भाजपा में (himachal congress leader join bjpशामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं. शिमला में ईटीवी से बातचीत के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में पदाधिकारियों की संख्या अधिक है और कार्यकर्ता कम. कांग्रेस हाईकमान को एहसास था कि हिमाचल में कई नेता पार्टी छोड़ेंगे. लिहाजा उन्होंने कांग्रेस में वर्किंग प्रेसिडेंट और कमेटियों के मुखिया बना दिए ताकि लोग एक होकर रह सके.
हिमाचल में कांग्रेस पार्टी बिना नेता के चल रही: सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस बिना नेता के चल रही है. हिमाचल में कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं है जो पार्टी को सही से चला सके. सतपाल सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री के एक बयान का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस में टिकट बेचने की बात चल रही है. इसी आशय का बयान ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने भी दिया है. इससे स्पष्ट है कि चुनावी साल में कांग्रेस की हालत डूबते जहाज की तरह हो गई है. उन्होंने कहा कि गुलाब नबी आजाद जैसे नेता ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आनंद शर्मा ने चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कपिल सिब्बल पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं. देश भर में कांग्रेस की दशा का अनुमान लगाया जा सकता है.
पंजाब में आप सरकार ने काम के बजाए तलाश की दुल्हन: सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में जड़ें नहीं जमा सकती. आम आदमी पार्टी केवल दावे करती है. उन्होंने तंज कसा कि पंजाब में आप सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के बजाए अपने नेता के लिए दुल्हन तलाशने का काम किया. 28 दिन में भ्रष्टाचार तो खत्म नहीं हुआ लेकिन सीएम ने शादी जरूर कर ली. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच झूठे दावे करती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को लगता है कि पहाड़ को लोगों को ठगना आसान है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जागरूक जनता ऐसे ठगों के जाल में नहीं फंसेगी.
पंजाब के लोग गलत को नहीं बक्शते, 5 साल बाद सामने आएगा परिणाम: सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जैसे 50 सालों तक कांग्रेस ने जनता को बरगलाया वैसे ही आम आदमी पार्टी भी कर रही है. कांग्रेस के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में भी शामिल हुए हैं और यहां आकर उन्होंने और झूठ बोलना शुरू कर दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अपने बच्चों तक की झूठी कसमें खाते थे कि वह कभी राजनीति में नहीं जाएंगे और अन्ना हजारे के साथ रहेंगे, लेकिन आज अन्ना हजारे धूल फांक रहे हैं और ये सभी आनंद ले रहे हैं. पंजाब के लोग सब जान चुके हैं और पांच साल बाद इसका परिणाम सामने आ जाएगा. सत्ती ने कहा कि पंजाब के लोग कभी भी गलत को नहीं बक्शते. पंजाब के लोग बताएंगे की आखिर पंजाबी क्या होते हैं.
हर हाल में कामयाब होगा मिशन रिपीट: पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि हिमाचल में भाजपा हर हाल में रिपीट का दावा सच करके दिखाएगी. उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप सहित संगठन की विभिन्न बैठकों में चुनावी रणनीति पर विस्तार से (Satpal Singh Satti on election) विचार विमर्श हुआ है. हिमाचल में संगठन मजबूती से काम कर रहा है. पार्टी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और युवा नेताओं के सहारे हिमाचल में रिवाज बदलेगी. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में प्रदेश भर में रैलियों की रूपरेखा तैयार की गई है. केंद्रीय नेताओं की जनसभा का रोडमैप तैयार है. हाल ही में कोर ग्रुप की बैठक में (Himachal BJP core group meeting) सभी बातों पर चर्चा के बाद चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की हैं. सत्ती ने दावा किया कि सरकार के कामकाज के नेताओं के आशीर्वाद और संगठन की सक्रियता से हिमाचल में भाजपा का मिशन रिपीट सफल होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस को आनंद शर्मा की बड़ी नसीहत, एकजुट रहो वरना...