शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों पढ़ने वाले अरुणाचल प्रदेश के 100 से अधिक छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक साक्षात देवदूत बन गए बन गए हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस कार्य की प्रशंसा खुद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने की है.
पेमा खांडू ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा है कि स्वयंसेवक देश में कई जगहों पर अच्छा सेवा कार्य कर रहे हैं. अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने बद्दी और नालागढ़ की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं, जिसमें स्वयंसेवक छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर दे रहे हैं.
प्रदेश द्वारा घोषित लॉक डाउन के कारण यह छात्र अपने घरों तक नहीं लौट पाए थे. इसके कारण बद्दी, नालागढ़ इत्यादि जगहों पर किराए के मकानों में रह रहे थे. इन छात्रों के पास घर से दिए हुए पैसे भी लगभग खत्म हो गए थे, जिसके चलते इन छात्रों को कई परेशानियां पेश आ रही थीं.
वहीं, इनके माता-पिता अरुणाचल के दूरदराज क्षेत्रों से संबंधित होने के कारण पैसे नहीं भिजवा पा रहे थे. इसके चलते खाने-पीने के सामान की कमी और किराया नहीं दे पाने के कारण इन छात्रों को तनाव का सामना करना पड़ रहा था.
इस बात की सूचना संघ के कार्यकर्ताओं को मिलने पर उन्होंने इन छात्रों से संपर्क किया. साथ ही सभी छात्रों के खाने पीने की व्यवस्थाएं भी की. इसके अलावा कमरों का किराया न देने में सक्षम छात्रों के मकानों का किरया भी दिया. छात्रों का मानना है कि स्वयंसेवकों के समय पर उनकी सहायता न करने पर उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने केंद्र से मांगी PPE किट्स और वेंटिलेटर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से की बात