शिमला: प्रस्तावित एकीकृत डिजिटल कृषि प्लेटफॉर्म परियोजना (CM Jairam on Digital Agriculture Platform project ) को 108 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. सीएम जयराम ने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लिए सिंगल साइन-ऑन प्लेटफॉर्म स्थापित करना है, जो विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाओं को और सरल कर देगा.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस परियोजना से विभिन्न वित्तीय लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि परियोजना के अंतर्गत एक बाजार सूचना प्रणाली विकसित की जाएगी, जिसमें मांग एवं आपूर्ति की जानकारी, उत्पाद की कीमत और राष्ट्रीय ई-मार्केट प्लेटफॉर्म की जानकारी (Agriculture in himachal pradesh ) उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि लाभार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना में एकीकृत किसान डाटाबेस, एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) एकीकरण, स्वचालित फॉर्म एक्सटेंशन सर्वर, कस्टमाइज डैशबोर्ड, डाटा एनालिटिक्स एवं केंद्रीकृत रिपोर्ट और फार्मर फिल्ड स्कूल एप्लीकेशन तैयार करने पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह परियोजना आईटी आधारित इको सिस्टम का उपयोग करेगी, जिससे किसान, विभाग और अन्य हितधारक लाभान्वित होंगेॉ
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़े बिजली के दाम, लेकिन आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ