ETV Bharat / city

किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद - एनएच 5 भूकंप के चलते बंद

किन्नौर जिले में रविवार सुबह आए भूकंप के झटकों का भयानक मंजर देखने को मिला है. भूकंप के बाद जगह-जगह पहाड़ों से चट्टान नेशनल हाइवे-5 पर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और एनएच-5 यातायात के लिए अवरुद्ध हो (NH 5 blocked after Earthquake) गया. बता दें कि जिला में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भूकंप से पहाड़ कांप उठे हो और जगह-जगह पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर सड़कों पर गिरी हो.

Earthquake in Kinnaur
किन्नौर में भूकंप
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 6:06 PM IST

किन्नौर: किन्नौर जिले में रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद पहाड़ कांप उठे और इसका असर दोपहर बाद किन्नौर में देखने को मिला. जगह-जगह पहाड़ों से चट्टान एनएच-5 पर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और एनएच-5 यातायात के लिए अवरुद्ध हो (NH 5 blocked after Earthquake) गया. ऐसे में एनएच पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है.

जिला में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भूकंप (Earthquake in Kinnaur) से पहाड़ कांप उठे हो और जगह-जगह भूसखलन और पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें टूट कर सड़कों पर गिरी हो. फिलहाल इसमे किसे के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय (Tourists in kinnaur) लोगों को सफर करने से सख्त मना किया है.

किन्नौर में भूकंप के बाद का मंजर.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर डोली धरती, किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जिला में भूकंप के बाद टापरी, काकस्ताल, चोलिंग के समीप चट्टानें सड़कों पर गिरी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह भूकंप के बाद पहाड़ों से आवाज आने लगी थी. जिसके बाद दोपहर के समय पहाड़ों से चट्टानें टूटने लगी और सड़कों पर आ गिरी. फिलहाल नेशनल हाईवे की तरफ से सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सापनी गांव के लापता सुधीर को खोजने के लिए सतलुज में उतरी गोताखोरों की स्पेशल टीम

किन्नौर: किन्नौर जिले में रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद पहाड़ कांप उठे और इसका असर दोपहर बाद किन्नौर में देखने को मिला. जगह-जगह पहाड़ों से चट्टान एनएच-5 पर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और एनएच-5 यातायात के लिए अवरुद्ध हो (NH 5 blocked after Earthquake) गया. ऐसे में एनएच पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है.

जिला में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भूकंप (Earthquake in Kinnaur) से पहाड़ कांप उठे हो और जगह-जगह भूसखलन और पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें टूट कर सड़कों पर गिरी हो. फिलहाल इसमे किसे के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय (Tourists in kinnaur) लोगों को सफर करने से सख्त मना किया है.

किन्नौर में भूकंप के बाद का मंजर.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर डोली धरती, किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जिला में भूकंप के बाद टापरी, काकस्ताल, चोलिंग के समीप चट्टानें सड़कों पर गिरी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह भूकंप के बाद पहाड़ों से आवाज आने लगी थी. जिसके बाद दोपहर के समय पहाड़ों से चट्टानें टूटने लगी और सड़कों पर आ गिरी. फिलहाल नेशनल हाईवे की तरफ से सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सापनी गांव के लापता सुधीर को खोजने के लिए सतलुज में उतरी गोताखोरों की स्पेशल टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.