शिमला: प्रदेश में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कई क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पा रही हैं. प्रदेश में बर्फबारी के बाद अभी तक चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 429 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है.
शिमला जोन में 299 सड़कें बर्फबारी की वजह से बंद हैं. इनमें रामपुर की 125 सड़कें, रोहड़ू की 123 सड़कें और शिमला सर्कल की 43 सड़कें शामिल हैं. नाहन सर्कल की 8 सड़कों पर भी आवाजाही बाधित है. कांगड़ा जोन में 76 सड़कें अवरूद्व हैं. इनमें अकेले डलहौजी की 74 सड़कें शामिल हैं. वहीं, पालमपुर में दो सड़कें बंद हैं.
मंडी जोन में 50 सड़कें बंद पड़ी हैं. इनमें कुल्लू की 39 सड़कें और मंडी की 11 सड़कें शामिल हैं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 273 मशीनें तैनात की हैं. इनमें 242 जेसीबी, 23 टिप्पर और आठ डोजर शामिल हैं.
लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 198 सड़कें खोल दी हैं. वहीं, अन्य सड़कें शुक्रवार को खोली जाएंगी. लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के कारण 164 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
एचआरटीसी के शिमला डिविजन में 290 रूट प्रभावित रहे. बर्फबारी वाले इलाकों में एचआरटीसी की 32 बसें फंसी हुई हैं. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जेसीबी की मदद से सड़कों पर पड़ी बर्फ को हटाने का कार्य कर रहे हैं. शिमला के ऊपरी इलाकों में ज्यादा बर्फ होने के चलते सड़कों पर से पूरी तरह से बर्फ नहीं हटाई जा सकी है.
ये भी पढ़ें: HPSSC ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, 6 फरवरी तक अभ्यर्थी भर सकेंगे फॉर्म