शिमलाः राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में इन दिनों पर्यटकों का हजूम उमड़ा हुआ है. बर्फवारी का आनंद लेने के लिए इन दिनों सैलानी दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं जिससे स्थानीय कारोबार को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है.
मौसम के साफ होने के बाद सड़क पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है. कुफरी के मुख्य बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर फिसलन अधिक है जिसके चलते गाड़ियों के फिसलने ओर लोगों को चोट लगने का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर फिसलन बहुत ज्यादा है. लोगों को मना करने के बाद भी गाड़ियों को जबर्दस्ती सड़क पर चलाने की कोशिश की जाती है. जिससे किसी को भी चोट लग सकती है. लोगों ने कहा कि कि लोक निर्माण विभाग यंहा पर रेत डालकर फिसलन को कम कर सकता है, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है जबकि रेत डालने का काम रात के समय ट्रैफिक कम होने पर भी किया जा सकता है.
लोगों का कहना है कि पर्यटकों की सहायता के लिए प्रशासन को यहां पूरा इंतजाम रखना चाहिए और स्थानीय लोगों की भी इसमें मदद लेनी चाहिए जिससे कोई दुर्घटना न हो और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- CM हेल्पलाइन पर मिलीं 205111 कॉल्स, 44210 शिकायतों का हुआ समाधान