ETV Bharat / city

शिमला में बर्फबारी के बाद कई सड़क मार्ग हुए बंंद, जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए जारी किया अलर्ट - शिमला बर्फबारी

रविवार देर रात हुई बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला को जाने वाले मार्ग बंद हो गए हैं. जबकि शहर में मार्ग फिसलन भरा है. पुलिस ने लोगों से सावधानी से चलने की अपील की है.

Road closed due to snowfall in upper shimla
ऊपरी शिमला बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 3:20 PM IST

शिमला : राजधानी में रविवार देर रात हुई बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला को जाने वाले सड़क मार्ग बंद हो गए हैं, जबकि शहर के मार्ग फिसलन भरे हो गए हैं. पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी से चलने की अपील की है.

बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद

बर्फबारी के कारण शिमला में देहा से चौपाल, पुलबाहल सराहन मार्ग, सराहन से झोकड़ मार्ग व अन्य ऊपरी शिमला को जाने वाले मार्ग बंद हो गए है. पुलिस सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगी है. सड़क मार्ग में किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सावधानी बरतने की अपील

वहीं, एसपी शिमला मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया है कि बर्फ गिरने से ऊपरी मार्ग अभी बंद हैं, जबकि शहर में रास्ते खोले जा रहे हैं. फिलहाल आईजीएमसी मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन मार्ग पर अभी भी फिसलन है. ऐसे में उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

पर्यटकों को किया अलर्ट

उन्होंने कहा कि शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पर्यटकों को फिसलन वाली जगहों पर न जाने और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है. बता दें कि शहर में हालांकि बर्फ ज्यादा नहीं गिरी है, लेकिन फिसलन होने के कारण लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला : राजधानी में रविवार देर रात हुई बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला को जाने वाले सड़क मार्ग बंद हो गए हैं, जबकि शहर के मार्ग फिसलन भरे हो गए हैं. पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी से चलने की अपील की है.

बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद

बर्फबारी के कारण शिमला में देहा से चौपाल, पुलबाहल सराहन मार्ग, सराहन से झोकड़ मार्ग व अन्य ऊपरी शिमला को जाने वाले मार्ग बंद हो गए है. पुलिस सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगी है. सड़क मार्ग में किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सावधानी बरतने की अपील

वहीं, एसपी शिमला मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया है कि बर्फ गिरने से ऊपरी मार्ग अभी बंद हैं, जबकि शहर में रास्ते खोले जा रहे हैं. फिलहाल आईजीएमसी मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन मार्ग पर अभी भी फिसलन है. ऐसे में उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

पर्यटकों को किया अलर्ट

उन्होंने कहा कि शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पर्यटकों को फिसलन वाली जगहों पर न जाने और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है. बता दें कि शहर में हालांकि बर्फ ज्यादा नहीं गिरी है, लेकिन फिसलन होने के कारण लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.