ETV Bharat / city

Road Accident in Shimla: समरहिल में सड़क हादसा, सड़क से लुढ़की कार, एक ही परिवार के 3 लोग घायल - shimla news hindi

शिमला के समरहिल में सड़क हादसा पेश (Road Accident in Shimla) आया है. दरअसल यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर जा गिरी. इस दौरान कार में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे. तीनों घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Road Accident in Shimla
समरहिल में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 5:31 PM IST

शिमला: शहर के उपनगर समरहिल में एक ऑल्टाे कार दुर्घटनाग्रस्त हाे गई. इसमें एक ही परिवार के तीन लाेग घायल हाे गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. यहां उनकी (road accident in summerhill) हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार एक ऑल्टाे गाड़ी (HP-52A 5117) नेरी से ओल्ड बस स्टैंड शिमला की ओर आ रही थी. इसी बीच समरहिल के पास ये अनियंत्रित हाेकर सड़क से नीचे गिर गई.

स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी. पुलिस के जवानाें ने माैके पर (Road Accident in Shimla) पहुंचकर घायलाें काे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया. घायलाें में निक्का राम और उनका बेटा शमन व उसकी पत्नी निशा शामिल हैं. दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई है.

एसपी शिमला माेनिका भंटुगरू ने मामले की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ऑल्टाे गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हाेने की सूचना मिलने पर बालूगंज और समरहिल चाैकी से जवानाें काे माैके पर तुरंत भेजा गया. घायलाें काे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया है. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण रहे हैं, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी घायलाें की हालत स्थिर बनी हुई है.

ये भी पढे़ं: ऊना में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का केंद्र बदला, एग्जाम के लिए अंतिम चरण में तैयारियां

शिमला: शहर के उपनगर समरहिल में एक ऑल्टाे कार दुर्घटनाग्रस्त हाे गई. इसमें एक ही परिवार के तीन लाेग घायल हाे गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. यहां उनकी (road accident in summerhill) हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार एक ऑल्टाे गाड़ी (HP-52A 5117) नेरी से ओल्ड बस स्टैंड शिमला की ओर आ रही थी. इसी बीच समरहिल के पास ये अनियंत्रित हाेकर सड़क से नीचे गिर गई.

स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी. पुलिस के जवानाें ने माैके पर (Road Accident in Shimla) पहुंचकर घायलाें काे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया. घायलाें में निक्का राम और उनका बेटा शमन व उसकी पत्नी निशा शामिल हैं. दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई है.

एसपी शिमला माेनिका भंटुगरू ने मामले की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ऑल्टाे गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हाेने की सूचना मिलने पर बालूगंज और समरहिल चाैकी से जवानाें काे माैके पर तुरंत भेजा गया. घायलाें काे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया है. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण रहे हैं, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी घायलाें की हालत स्थिर बनी हुई है.

ये भी पढे़ं: ऊना में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का केंद्र बदला, एग्जाम के लिए अंतिम चरण में तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.