ETV Bharat / city

एचएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए संशोधन 14 मार्च तक, जानें कहां होंगे दो अतिरिक्त परीक्षा केंद्र - परीक्षा के लिए संशोधन 14 मार्च तक

देश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (central public service commission)प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2022, जिसमें भारतीय वन सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा 2022 भी शामिल (Indian Forest Services Exam)है, पूरे देश में 5 जून, 2022 को आयोजित कर रहा है. आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में इस परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र धर्मशाला और मंडी में स्थापित करने का निर्णय लिया.

central public service commission
एचएएस प्रारंभिक परीक्षा
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 3:06 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (central public service commission)प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2022, जिसमें भारतीय वन सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा 2022 भी शामिल (Indian Forest Services Exam)है, पूरे देश में 5 जून, 2022 को आयोजित कर रहा है. आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में इस परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र धर्मशाला और मंडी में स्थापित करने का निर्णय लिया.इसके दृष्टिगत आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2022 के आवेदक अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र चुनने के लिए एक बार पुनः मौका दिया जाएगा, ताकि वे अपनी पसंद का केन्द्र चुन सकें.

उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदकों से दो चरणों में उनकी पसंद मांगी जाएगा, जिसमें प्रथम चरण 3 से 7 मार्च, 2022 तथा दूसरे चरण में 10 से 14 मार्च, 2022 को शाम 6 बजे तक आवेदक अपने केन्द्र के बारे में संशोधित पसंद पोर्टल पर दर्ज करा सकते है. यदि कोई आवेदक केन्द्र में बदलाव नहीं चाहता है तो वह पहले भरे गए केन्द्र पर ही परीक्षा दे सकेगा. परीक्षा केन्द्र में बदलाव के लिए पुनः आवेदन के उपरांत पहले आओ पहले पाओ आधार पर केन्द्र आवंटित किए जाएंगे.एक बार आवंटित केन्द्र की क्षमता पूर्ण हो जाने पर उसे फ्रीज कर दिया जाएगा और आवेदकों को शेष केन्द्रों में से किसी एक को चुनना होगा.

शिमला: प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (central public service commission)प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2022, जिसमें भारतीय वन सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा 2022 भी शामिल (Indian Forest Services Exam)है, पूरे देश में 5 जून, 2022 को आयोजित कर रहा है. आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में इस परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र धर्मशाला और मंडी में स्थापित करने का निर्णय लिया.इसके दृष्टिगत आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2022 के आवेदक अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र चुनने के लिए एक बार पुनः मौका दिया जाएगा, ताकि वे अपनी पसंद का केन्द्र चुन सकें.

उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदकों से दो चरणों में उनकी पसंद मांगी जाएगा, जिसमें प्रथम चरण 3 से 7 मार्च, 2022 तथा दूसरे चरण में 10 से 14 मार्च, 2022 को शाम 6 बजे तक आवेदक अपने केन्द्र के बारे में संशोधित पसंद पोर्टल पर दर्ज करा सकते है. यदि कोई आवेदक केन्द्र में बदलाव नहीं चाहता है तो वह पहले भरे गए केन्द्र पर ही परीक्षा दे सकेगा. परीक्षा केन्द्र में बदलाव के लिए पुनः आवेदन के उपरांत पहले आओ पहले पाओ आधार पर केन्द्र आवंटित किए जाएंगे.एक बार आवंटित केन्द्र की क्षमता पूर्ण हो जाने पर उसे फ्रीज कर दिया जाएगा और आवेदकों को शेष केन्द्रों में से किसी एक को चुनना होगा.

ये भी पढ़ें :सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली रवाना, कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.