शिमला: तीन महीने की अवधि में नगर निगम शिमला ने क्या कार्य किए इसको लेकर बुधवार को शिमला के बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग की अध्यक्षता महापौर सत्या कौंडल ने की.
महापौर सत्या कौंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में थे तब नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शहर की सफाई व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं आने दी और अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात रहे. उन्होंने कहा कि नगर निगम के तहत आने वाले प्रत्येक वॉर्ड के पार्षदों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और क्वारंटाइन किये गए लोगों को जागरूक किया.
महापौर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में निगम की पूरी टीम ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और यही प्रयास रहा कि शहर में स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे, जिससे शिकायतें भी मिली और समय पर समस्या का समाधान भी किया गया.
बता दें कि कोरोना संकट काल में नगर निगम ने शहर को साफ रखने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सेवाएं लोगों को देते रहे हैं. इसलिए सीएम जयराम ठाकुर ने भी नगर निगम और उसके कर्मचारियों की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ATM परिसर बना पर्किंग स्थल, कई महीनों से बंद पड़ी है मशीन