शिमलाः प्रदेश के अनुबंध डॉक्टर्स की वेतन कटौती के मामले में आईजीएमसी रेजिडेंट एसोसिएशन भी हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के साथ काले बिल्ले लगाकर काम कर सकती है. इसके लिए हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने उन्हें एक पत्र लिखा है.
प्रदेशभर के डॉक्टर नौ अगस्त तक काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे. वहीं, नौ अगस्त तक यदि सरकार ने अनुबंध डॉक्टर्स की वेतन कटौती का फैसला वापस नहीं लिया तो मरीजों को सुबह दो घंटे अस्पतालों में दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.
डॉक्टरों का कहना है कि वे अगले सात दिनों तक दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक पर चले जाएंगे. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर आरडीए भी उनके साथ आएगी. उन्होंने कहा कि अनुबंधित चिकित्सा अधिकारीयों का वेतन कटौती के साथ आया है. ऐसे में 2 से 9 अगस्त तक काले बिल्ले लगाए जाएंगे. उसके बाद सात दिनों तक दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक की जाएगी. उसके बाद भी अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह स्ट्राइक पर चले जाएंगे.
कोरोना महामारी के संकट काल में जहां सभी को विभागों को सभी तरह की सुविधाएं दी जा रहे हैं. वहीं, कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स की ग्रेड पे काटी जा रही है. इससे डॉक्टर्स को हर माह करीब 8100 रुपये का नुकसान हो रहा है.
जयराम सरकार ने ही इस ग्रेड पे को हाल ही में बढ़ाया था, लेकिन अब इसमें कटौती की है, जबकि यह विभाग सीएम के पास ही था. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वह जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल से भी मिलेंगे और मामले को उजागर करेंगे.
ये भी पढ़ें- सेब सीजन पकड़ने लगा रफ्तार, फागु नियंत्रण कक्ष से जा चुकी हैं 8 लाख 50 हजार पेटी
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम टीम ने सुलझाया ठगी का मामला, पीड़ित को लौटाए 25 लाख