शिमला: पूरे देश में रविवार को गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएसमी में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एमएस डॉ. जनक राज ने ध्वजारोहण किया और अस्पताल प्रबंधन सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया. इसी बीच सभी डॉक्टर एचओडी व अन्य स्टाफ ने समारोह में भाग लिया और शहीद वीरों को याद किया.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट ली सलामी
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि किसी भी देश का राष्ट्रध्वज उसकी पहचान होता है. उसकी शान बरकरार रखने के लिए सैनिक ही नहीं आम जनता भी हर वक्त बलिदान देने को तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और इसकी अखंड को बरकरार रखने के लिए बहुत से लोगों ने बलिदान देकर इस तिरंगे का सम्मान बरकरार रखा है.