शिमला: सील्ड मार्ग पर गाड़ियों के जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों के समर्थन में आईजीएमसी आरडीए भी कूद गया है. दरअसल आरडीए ने वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया है.
आरडीए के अनुसार सील्ड मार्ग पर डॉक्टर्स की गाड़ियों को भी जाने देना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर्स को अस्पताल समय पर पहुंचना होता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स समय पर अस्पताल पहुंचेंगे, तो मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी ने संजौली से आईजीएमसी रोड़ को आईजीएमसी में कार्यरत सभी डॉक्टर्स के वाहनों के लिए खोलने की मांग की है.
आरडीए आईजीएमसी के महासचिव भारतेंदू नेगी और सह सचिव मंजित सहगल ने बताया कि अगर संजौली से आईजीएमसी प्रतिबंधित मार्ग को डॉक्टरों के लिए खोल दिया जाएगा, तो डॉक्टरों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले आईजीएमसी गेट से आरडीए हॉस्टल को जाने वाली सड़क पर जाने से भी डॉक्टरों को रोका गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.