ETV Bharat / city

वकीलों के समर्थन में उतरी IGMC आरडीए, सील्ड मार्ग खोलने की रखी मांग - संजौली से आईजीएमसी प्रतिबंधित मार्ग

सील्ड मार्ग पर गाड़ियों के जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों का समर्थन आईजीएमसी आरडीए ने किया है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी ने संजौली से आईजीएमसी रोड़ को आईजीएमसी में कार्यरत सभी डॉक्टर्स के वाहनों के लिए खोलने की मांग की है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:47 PM IST

शिमला: सील्ड मार्ग पर गाड़ियों के जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों के समर्थन में आईजीएमसी आरडीए भी कूद गया है. दरअसल आरडीए ने वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया है.

आरडीए के अनुसार सील्ड मार्ग पर डॉक्टर्स की गाड़ियों को भी जाने देना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर्स को अस्पताल समय पर पहुंचना होता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स समय पर अस्पताल पहुंचेंगे, तो मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी ने संजौली से आईजीएमसी रोड़ को आईजीएमसी में कार्यरत सभी डॉक्टर्स के वाहनों के लिए खोलने की मांग की है.

वीडियो

आरडीए आईजीएमसी के महासचिव भारतेंदू नेगी और सह सचिव मंजित सहगल ने बताया कि अगर संजौली से आईजीएमसी प्रतिबंधित मार्ग को डॉक्टरों के लिए खोल दिया जाएगा, तो डॉक्टरों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले आईजीएमसी गेट से आरडीए हॉस्टल को जाने वाली सड़क पर जाने से भी डॉक्टरों को रोका गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.

शिमला: सील्ड मार्ग पर गाड़ियों के जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों के समर्थन में आईजीएमसी आरडीए भी कूद गया है. दरअसल आरडीए ने वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया है.

आरडीए के अनुसार सील्ड मार्ग पर डॉक्टर्स की गाड़ियों को भी जाने देना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर्स को अस्पताल समय पर पहुंचना होता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स समय पर अस्पताल पहुंचेंगे, तो मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी ने संजौली से आईजीएमसी रोड़ को आईजीएमसी में कार्यरत सभी डॉक्टर्स के वाहनों के लिए खोलने की मांग की है.

वीडियो

आरडीए आईजीएमसी के महासचिव भारतेंदू नेगी और सह सचिव मंजित सहगल ने बताया कि अगर संजौली से आईजीएमसी प्रतिबंधित मार्ग को डॉक्टरों के लिए खोल दिया जाएगा, तो डॉक्टरों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले आईजीएमसी गेट से आरडीए हॉस्टल को जाने वाली सड़क पर जाने से भी डॉक्टरों को रोका गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.

Intro:
बकीलो की समर्थन में उतरे आरडीए। आईजीएमसी संजौली सील्ड मार्ग डॉक्टरों के लिए खोलने की मांग

शिमला।
सील्ड मार्ग पर गाड़ियों के जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों क समर्थन में आईजीएमसी आरडीए भी कूद गयी है। आरडीए ने वकीलों की हड़ताल का समर्थन किया है।


Body:आरडीए अनुसार सील्ड मार्ग पर चिकित्स्कों को भी जाने दिया जाना चाहिए क्योकि डॉक्टर को अस्पताल समय पह पहुंचना होता है जिससे मरीजों परेशानी ना उठानी पड़े।
रेजिडेंट डाॅक्टर एसाेसिएशन आईजीएमसी ने संजाैली से आईजीएमसी राेड़ काे आईजीएमसी में कार्यरत सभी डाॅक्टराें के वाहनाें के खाेलने की मांग की है। आरडीए आईजीएमसी के महासचिव भारतेंदू नेगी और सह सचिव मंजित सहगल ने कहा कि संजाैली से आईजीएमसी प्रतिबंधित मार्ग काे अगर डाॅक्टराें के लिए खाेला गया ताे इसमें मरीजाें काे भी फायदा हाेगा। क्याेंकि डाॅक्टर अपने वाहनाें में जाम में नहीं फसेंगे और जल्दी अस्पताल पहुंच सकेंगे।


Conclusion:उन्हाेंने बताया कि कुछ दिन पहले आईजीएमसी गेट से आरडीए हाॅस्टल काे जाने वाली सड़क में जाने से भी डाॅक्टराें काे राेका गया, जिससे उन्हें बड़ी परेशानी आई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.